बाबर आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी की नहीं हुई वापसी, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान


babar azam and mohammad rizwan
Image Source : GETTY
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर से नई सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इसी महीने पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है, जहां तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया गया है। खास बात ये है कि इस बार भी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को टीम में जगह नहीं मिली है। कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान अली आगा के पास रहेगी। 

बाबर, शाहीन और रिजवान का टी20 करियर अधर में लटका

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 20 से 24 जुलाई तक तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान ने इसके लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि क्या पीसीबी ने इन तीनों की टी20 से पूरी तरह छुट्टी कर दी है या फिर इनकी वापसी की कोई संभावना निकट भविष्य में हो सकती हैं। 

फहीम अशरफ और फखर जमां की वापसी, अहमद दानियाल नए खिलाड़ी

इस बीच फहीम अशरफ और फखर जमां की एक बार फिर से टीम में वापसी हो गई है। ये दोनों खिलाड़ी अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो लंबे समय बाद पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। नए खिलाड़ी के रूप में अहमद दानियाल को टीम में लिया गया है, जिन्होंने इसी साल खेले गए पाकिस्तान प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था, इसी की बदौलत अब उन्हें इंटरनेशन मैच खेलने के लिए टीम में शामिल किया गया है। हारिस राउफ एमएलसी में चोटिल हो गए हैं, इसलिए वे टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। मोहम्मद​ नवाज ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वे भी करीब डेढ़ साल बाद पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 

पाकिस्तान की टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मोकिम

बांग्लादेश ​बनाम पाकिस्तान सीरीज का शेड्यूल

20 जुलाई : पहला टी20i, एसबीएनसीएस, मीरपुर

22 जुलाई : दूसरा टी20i, एसबीएनसीएस, मीरपुर
24 जुलाई : तीसरा टी20i, एसबीएनसीएस, मीरपुर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *