यूपी के लड़के Python सांप से भी नहीं डरते, वायरल Video कर देगा हैरान


वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इस दुनिया में ऐसे कई जानवर और जीव हैं जिन्हें देखते ही इंसान की हवा टाइट हो जाती है। लोग सोचते हैं कि कभी भी ऐसे किसी जानवर या फिर जीव से पाला न पड़े जिसके बाद जान खतरे में आ जाए। मगर इसके बाद आते हैं यूपी और बिहार जैसे राज्यों के लड़के जो डर को अपने घर पर छोड़कर बाहर निकलते हैं। सोशल मीडिया पर यूपी और बिहार के लड़कों के ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आपने ऐसा कुछ पहले शायद ही देखा होगा। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या नजर आया।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लड़कों का एक झुंड साथ में चलते हुए जा रहा है और उन्होंने कुछ पकड़ा हुआ है। वो जब कैमरे के पास आते हैं तो नजर आता है कि उन्होंने एक सांप को पकड़ा हुआ है। वीडियो में नजर आता है कि उन्होंने एक बहुत ही बड़े से सांप को पकड़ा हुआ है और उसे पकड़े कहीं जा रहे हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि, ‘यूपी के बुलंदशहर में 15 फीट लंबा विशालकाय पाइथन देखा गया। ग्रामीणों और बच्चों ने अजगर को अपने हाथों से पकड़ा।’

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 49 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यूपी के गांव वाले अलग होते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- ज्यादा लंबा है इसलिए पाइप समझ रहे हैं, सांप नहीं। तीसरे यूजर ने लिखा- शाबाश मेरे देश के बच्चों। चौथे यूजर ने लिखा- इसकी भी रैली निकाल दी लोगों ने।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

AC को भी फेल कर देगा ये कूलर, ईंट और सीमेंट से बना जुगाड़ देख आप भी ठोकेंगे ताली

‘हां, पहले ये कर लो, तभी खाऊंगा’, इधर चल रही थी दोस्तों की मस्ती, उधर शेर बगल में आकर हो गया खड़ा, फिर जो हुआ…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *