यूपी: मुजफ्फरनगर में मुस्लिम युवक ने कांवड़ पर थूका, गुस्साए कांवड़ियों ने जाम कर दी सड़क, SP सिटी ने कही ये बात


Muzaffarnagar
Image Source : INDIA TV
मुस्लिम युवक ने कांवड़ पर थूका,

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक द्वारा एक कांवड़ पर थूकने की बात सामने आई है। इस घटना के सामने आने पर कांवड़ियों ने नाराजगी जताई और रोड भी जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दोबारा गंगाजल मंगाकर कांवड़ को आगे के लिए रवाना किया।

क्या है पूरा मामला? 

मुजफ्फरनगर स्थित पुरकाजी कस्बे में कांवड़ मार्ग पर सोमवार को हंगामा हो गया, जब मुस्लिम समुदाय के युवक ने एक कांवड़ पर थूक दिया। इसके बाद कांवड़ियों ने जमा होकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान गुसाए शिवभक्त कांवड़ियों ने सड़क की एक साइड पर जाम लगाकर, एक घर में भी जबरदस्ती घुसने की कोशिश की लेकिन सूचना पाकर तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे की मशक्कत के बाद कांवड़ियों को शांत कराया और हरिद्वार से दोबारा गंगाजल मंगाकर उनकी कांवड़ को आगे के लिए रवाना किया।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपी युवक उस्मान के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन आरोपी को मूकबधिर बताया जा रहा है जिसके लिए पुलिस साइलेंट लैंग्वेज वाले इंटरसेप्ट की सहायता लेने की बात कर रही है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी अंशुल शर्मा 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ और उसकी बहन मुस्कान 31 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से 25 जून को पैदल चले थे। वह जनपद के पुरकाजी कस्बे में जब पहुंचे तो उस्मान नाम के युवक ने कांवड़ पर थूक दिया।

हालांकि शाम के समय जब इन पीड़ित कांवड़ियों की टोली पुरकाजी से चलकर नगर में स्थित शिव चौक पर पहुंची तो एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने इन कांवड़ियों की टोली से बातचीत कर वीडियो कॉल के द्वारा सलाखों के पीछे बंद आरोपी उस्मान से हाथ जुड़वाकर माफी मंगवाई। इसके बाद ये शिवभक्त कांवड़िए संतुष्ट हुए।

एसपी सिटी का सामने आया बयान

एसपी सिटी ने बताया, ‘मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी में महिला कांवड़िया द्वारा अपनी कांवड़ रखकर विश्राम किया जा रहा था। उसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा उस कांवड़ को थूककर खंडित करने की घटना पुलिस के संज्ञान में आई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया और जो कांवड़िये थे उनसे बातचीत करके दोबारा हरिद्वार से पवित्र कांवड़ मंगवाई गई और उनको सुपुर्द की गई।’

एसपी सिटी ने बताया, ‘पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम उस्मान पुत्र घसीटा निवासी पुरकाजी है और इस मामले में विधिक कार्यवाही करते हुए इस अभियुक्त को माननीय न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। अभी इससे पूछताछ की जा रही है लेकिन प्रथमद्रष्टया  यही पता चला है कि ये मूकबधिर है। इसमें साइलेंट लेंग्वेज वाले इंटरसेप्ट होते हैं ,उनकी सहायता लेकर गंभीरता से डिटेल में पूछताछ की जा रही है।’

पीड़ित ने क्या कहा?

पीड़ित शिवभक्त भोली मुस्कान के अनुसान, ‘हम कांवड़ लेकर हरिद्वार से दिल्ली जा रहे थे। पुरकाजी में हमारी कांवड़ खंडित हुई। दूसरे समुदाय के लड़के ने थूक दिया। हम वहां विश्राम नहीं कर रहे थे बल्कि चल रहे थे। मैं वहां रुककर अपना मुंह धो रही थी। भाई की कावड़ साथ ही थी। आरोपी ने जिस कांवड़ पर थूका है, वह 101 लीटर की कांवड़ थी।’ (इनपुट: योगेश त्यागी)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *