ये ​खिलाड़ी है लॉर्ड्स का राजा, इस बार चला बल्ला तो बढ़ेगी टेंशन


joe root
Image Source : AP
जो रूट

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वैसे तो भारत ने लॉर्ड्स में कई मुकाबले खेले हैं और जीते भी हैं, लेकिन अगर यहां पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो वो जो रूट हैं। जो रूट से ज्यादा रन लॉर्ड्स में अब तक किसी ने भी नहीं बनाए हैं। हालांकि इस सीरीज में अभी तक उनका बल्ला नहीं चला है, लेकिन अगर वे इस मैदान पर अपने रंग में आए तो टीम इंडिया की टेंशन जरूर बढ जाएगी। 

जो रूट ने लॉर्ड्स में बनाए हैं दो हजार से ज्यादा रन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक जो रूट ने लॉर्ड्स में अब तक 22 मैच खेलकर 2022 रन बनाने का काम किया है। उन्होंने यहां पर 7 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। अब खेली गई 40 पारियों में जो रूट केवल एक ही बार यहां शून्य पर आउट हुए हैं। वे लॉर्ड्स में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। जब उन्होंने नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी। 

जो रूट का लॉर्ड्स में गजब का औसत

जो रूट के बाद यहां पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लबाज ग्राहम गूच हैं, जिन्होंने 21 मैच खेलकर 2015 रन बनाए हैं। बाकी किसी के भी नाम 2 हजार से ज्यादा रन नहीं हैं। इससे समझा जा सकता है कि जो रूट को लॉर्ड्स का मैदान कितना रास आता है। यहां पर उनका औसत भी 54.64 का है। साथ ही वे 58.91 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। 

अब तक इसी सीरीज में एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं रूट

भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज की चार पारियों में रूट ने केवल एक अर्धशतक लगाया है, जो पहले टेट की दूसरी पारी में आया था, बाकी एक भी बार वे 30 आंकड़ा भी छू नहीं पाए हैं। जाहिर है कि जो रूट रन बनाने के लिए व्याकुल होंगे। अगर अपने पसंदीदा मैदान पर उनका बल्ला चला तो फिर भारतीय टीम के लिए मुश्किल हो सकती है। टीम इंडिया की कोशिश होनी चाहिए कि पहले की ही तरह जैसे ही रूट क्रीज पर आएं तो जल्द से जल्द उन्हें वापस पवेलियन भेजा जाए। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *