
दो भागों में रिलीज होगी रामायण
रणबीर कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ की पहली झलक सामने आ चुकी है। मेकर्स ने 3 जुलाई को रामायण का टीजर जारी किया, जिसमें रणबीर कपूर और यश की पहली झलक देखने को मिली, जो फिल्म में क्रमशः श्रीराम और लंकापति रावण की भूमिका में हैं। इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हैं। नितेश तिवारी की इस महात्वाकांक्षी फिल्म को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियो द्वारा बैंकरोल (फंड उपलब्ध) किया गया है। जैसे ही फिल्म की पहली झलक सामने आई नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियो को इसका जबरदस्त फायदा देखने को मिला और फिल्म की रिलीज से पहले ही शेयर बाजार में स्टूडियो की किस्मत चमकती हुई दिख रही है। इस फिल्म के टीजर के चलते प्राइम फोकस स्टूडियो के मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
रामायण के टीजर ने कराया नमित मल्होत्रा का फायदा
प्राइम फोकस स्टूडियो को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया है, जहां कंपनी के बोर्ड ने 462.7 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी देने के बाद जबरदस्त मुनाफा कमाया। इससे कंपनी के शेयर की कीमत में 30% की उछाल देखी गई और 25 जून से 1 जुलाई के बीच शेयर की कीमत 113.47 रुपये से 149.69 रुपये तक पहुंच गई। लेकिन, रामायण की पहली झलक ने नमित मल्होत्रा के नेतृत्व वाली प्राइम फोकस स्टूडियो के लिए एक और बड़ी बढ़त हासिल की।
रामायण की रिलीज से पहले ही जबरदस्त मुनाफा
कुछ दिनों से लगातार रामायण के टीजर की चर्चा थी और 1 जुलाई के बाद जैसे-जैसे फिल्म की पहली झलक की तारीख नजदीक आने लगी, प्राइम फोकस के शेयर में भी उछाल देखने को मिला। 3 जुलाई को यानी रामायण के टीजर लॉन्च वाले दिन प्राइम फोकस के शेयर 176 रुपये तक पहुंच गए। इससे कंपनी का मार्केट कैप 1 जुलाई को 4638 करोड़ से बढ़कर 5641 करोड़ तक पहुंच गया और इसी के साथ ‘रामायण’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज से पहले ही सिर्फ दो दिन में ही अपनी होल्डिंग में 1000 करोड़ का उछाल देखा। बाजार के बंद होने तक शेयर की कीमत 169 रुपये पर आ गई और कंपनी का मार्केट कैप 5200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
रणबीर कपूर ने भी प्राइम फोकस में किया इन्वेस्ट
‘रामायण’ के स्टार रणबीर कपूर भी रामायण के प्रोडक्शन हाउस यानी प्राइम फोकस स्टूडियो में इन्वेस्टर बनने के लिए तैयार हैं। कंपनी के बोर्ड द्वारा नए शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी गई है, जिसके बाद, रणबीर प्रपोज्ड अलॉटीज में से एक थे। बिजनेस स्टैंडर्ड ने बताया कि रणबीर कंपनी के 1.25 मिलियन शेयर खरीदेंगे। हालांकि यह पता नहीं है कि रणबीर इन शेयरों को किस कीमत पर खरीदेंगे, लेकिन उनके मौजूदा बाजार मूल्य पर, उनका निवेश लगभग ₹20 करोड़ है।