‘विमान हादसे की कब तक आएगी ब्लैक बॉक्स की रिपोर्ट, क्यों बढ़ रहा हवाई किराया?’ सांसदों ने DGCA से पूछे तीखे सवाल


अहमदाबाद में ट्रक से ले जाया जा रहा विमान हादसे का मलबा
Image Source : PTI
अहमदाबाद में ट्रक से ले जाया जा रहा विमान हादसे का मलबा

संसद की एक समिति ने नागरिक विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, एयरलाइन और हवाई अड्डा प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस दौरान कई सांसदों ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना के संबंध में तीखे सवाल किए। सांसदों ने पूछा कि विमान हादसे की ब्लैक बॉक्स वाली रिपोर्ट कब तक तैयार होगी?

श्रीनगर के हवाई किराए में अचानक से बढ़ोतरी

सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सदस्यों ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के हवाई किराए में अचानक बढ़ोतरी पर भी चिंता जताई है। सूत्रों ने कहा कि अन्य मुद्दों के अलावा कुछ सदस्यों ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) से ऑडिट की मांग भी की। 

एयरलाइन प्रतिनिधियों से पूछे गए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति (PAC) ने वरिष्ठ अधिकारियों और एयरलाइन प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) कैंपबेल विल्सन समेत एयरलाइन के शीर्ष प्रतिनिधि मौजूद थे। 

क्या है ब्लैक बॉक्स की रिपोर्ट में?

उन्होंने कहा कि समिति के कई सदस्यों ने 12 जून को एयर इंडिया विमान दुर्घटना का जिक्र किया और एक सदस्य ने मंत्रालय के अधिकारियों से विमान के ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण पूरा करने की समयसीमा के बारे में जानना चाहा। 

अहमादाबाद में हुआ था एयर इंडिया का विमान हादसा

बता दें कि अहमदाबाद में 12 जून को उड़ान भरने के तुरंत बाद लंदन के गैटविक जाने वाला एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में करीब 270 लोग मारे गए थे। सूत्रों ने कहा कि समिति के कई सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर की उड़ानों के लिए हवाई किराये में अचानक वृद्धि पर चिंता व्यक्त की। 

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में विमानन मंत्रालय, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA), भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (AERA), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के अधिकारी शामिल हुए। (इनपुट-पीटीआई)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *