40 सजे कमरे, मॉड्यूलर किचन और शानदार बेड, कैसी थी छांगुर की आलीशान कोठी? देखें VIDEO


छांगुर बाबा की आलीशान कोठी
Image Source : FILE PHOTO
छांगुर बाबा की आलीशान कोठी

अंगूठी का नग बेचने वाला छांगुर बाबा आलीशान कोठी में रहने लगा, जो 3 बीघे में फैली थी और जिसमें आलीशान 40 कमरे थे। ये आलीशान कोठी पर सीएम योगी का बुलडोजर चला है और वो कोठी अब जमींदोज हो गई है। जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के धर्मांतरण वाले काले साम्राज्य और उसकी आलीशान कोठी कोई सामान्य कोठी नहीं थी। तीन मंजिला इस कोठी में करीब चालीस कमरे और एक बड़ा हाल था। इसकी छत पर भी बहुत बड़ा सोलर पैनल लगा था। 

तीन करोड़ में बनी थी आलीशान कोठी

इसी कोठी में छांगुर बाबा अपने गैंग के लोगों के साथ रहता था और यहीं से बैठक कर अवैध धर्मांतरण का काला साम्राज्य चलाता था। इसके निर्माण में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए थे। ये कोठी छांगुर बाबा की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर थी। छांगुर बाबा की इस कोठी के अंदर लग्जरी कमरें हैं और बड़ा सा माड्यूलर किचन है। हर कमरा किसी 5 स्टार होटल के कमरे की तरह से सजा था। सबसे महंगी क्वॉलिटी के टाइल्स लगे थे। पावर बैकअप के लिए बड़ी संख्या में सोलर पैनल लगाए गए हैं और बैटरी की पूरी व्यवस्था है। 

कोठी में लगे थे 10 सीसीटीवी कैमरे

छांगुर और नसरीन का खेल जब सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.. बलरामपुर के इस आलीशान बंगले पर जब नज़र पड़ी तो सबके होश उड़ गए। छांगुर बाबा की ये कोठी उतरौला मनकापुर मेन रोड पर है। कोठी में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे ताकि कोठी के अंदर से ही कोठी के बाहर की सभी एक्टिविटी पर निगरानी रखी जा सके। कोठी के चारों तरफ बाउंड्री वाल पर तार लगाया गया था।  इस पर करंट दौड़ाया गया था ताकि कोई अंदर न आ सके। 

कोठी से चलता था धर्मांतरण का खेल

मेन गेट से कोठी तक जाने के लिए 500 मीटर की प्राइवेट सड़क बनी हुई है। इसी कोठी में धर्मांतरण का रैकेट चलता थ और हिंदू बेटियों को टारगेट किया जाता था। बहला-फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता था। घर में मज़ार पर चढ़ाई जाने वाली चादर और कलावा भी है। छांगुर बाबा अपने को पीर बताता था। कोठी के फर्स्ट फ्लोर पर छांगुर का काफी बड़ा बेडरूम और साथ में बड़ा सा ड्रेसिंग रूम और साथ में लगा बाथरूम भी है।

 

देखें वीडियो

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *