
मोहम्मद सिराज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 10 जुलाई से खेला जाएगा। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 336 रनों से जीत दर्ज की थी। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए लॉर्ड्स पहुंच चुकी हैं और वहां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। इस बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने ये बयान मोहम्मद सिराज को लेकर दिया है।
मोहम्मद सिराज को लेकर सितांशु कोटक ने क्या कहा?
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के बाद ही कप्तान गिल ने ये साफ कर दिया था कि बुमराह तीसरा टेस्ट खेलेंगे। उनकी जगह कौन बाहर होगा ये अभी तक तय नहीं हो पाया है। वहीं सिराज ने अभी तक दोनों टेस्ट मैच खेले हैं। वह इस सीरीज में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं। इस बीच सितांशु कोटक ने कहा है कि मोहम्मद सिराज का वर्कलोड भी मैनेज किया जाएगा। इस बयान को सुनने के बाद अब फैंस टेंशन में आ गए हैं कि क्या सिराज तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।
कोटक ने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट केवल बुमराह के लिए नहीं है। हर गेंदबाज की फिटनेस, हर गेंदबाज की समस्या अलग होती है। लेकिन मुझे लगता है कि बीच में पर्याप्त आराम मिलता है। इस मैच के बाद लंबा ब्रेक है। लेकिन सिराज ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में हम उनका वर्कलोड भी मैनेज करेंगे। सिराज इस मैच में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर उन्होंने कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा।
नेट्स में तेज गेंदबाजों ने जमकर बहाया पसीना
लॉर्ड्स की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। ऐसे में भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाज के साथ खेलने के लिए उतर सकती है। माना जा रहा है कि प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर करके जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। बुमराह ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की। उनके साथ मौजूद अर्शदीप सिंह ने भी लगभग एक घंटे तक नेट्स में गेंदबाजी की। अब देखना ये होगा कि भारत इस मैच में कितने तेज गेंदबाज को प्लेइंग XI में मौका देता है।
(INPUT: PTI)
यह भी पढ़ें
केएल राहुल के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतने रनों की है जरूरत