
प्रतीकात्मक फोटो
MCC NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी के परिणाम बीते माह जून में जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर MBBS और BDS में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही आयोजित करेगी। इसके लिए शेड्यूल को बहुत जल्द जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद नीट यूजी में उत्तीर्ण होने हुए उम्मीदवार काउंसलिंग शेड्यूल देख सकेंगे और mcc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, इस बात की ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि काउंसलिंग कब से शुरू होगी।
सीट आवंटन तक काउंसलिंग एक ऑनलाइन प्रक्रिया होगी। सीट आवंटन परिणाम जारी होने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने प्रवेश की पुष्टि को सुनिश्चित करने के लिए आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
किन सीटों के लिए होती है MCC नीट यूजी काउंसलिंग?
- 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटें, राज्यों की एमबीबीएस/बीडीएस सीटें (जम्मू-कश्मीर की भागीदारी सीटों के उनके योगदान पर डिपेंड करती है)
- बीएचयू की 100 प्रतिशत एमबीबीएस/बीडीएस सीटें
- पूरे भारत में एम्स की 100 प्रतिशत एमबीबीएस सीटें
- 100 प्रतिशत JIPMER सीटें (पुडुचेरी/कराईकल), 100 प्रतिशत एएमयू सीटें
- डीयू/आईपी विश्वविद्यालय (वीएमएमसी/एबीवीआईएमएस/ईएसआईसी डेंटल) की राज्य कोटा सीटों का 85 प्रतिशत,
- दंत चिकित्सा संकाय (जामिया मिलिया इस्लामिया) का 100 प्रतिशत और जामिया के छात्रों का 5 प्रतिशत आंतरिक कोटा
- ESIC की 15 प्रतिशत आईपी कोटा सीटें।
काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- नीट स्कोरकार्ड
- नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड
- 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
- 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
- आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट)
- आठ पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
पिछले साल कितने राउंड में आयोजित हुई थी काउंसलिंग
अगर पिछले साल की बात करें, तो वर्ष 2024 में काउंसलिंग पहले दो चरणों में आयोजित की गई, जिसके बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड और एक स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित किया गया था।