VIDEO: पुणे में खेलते-खेलते 3rd फ्लोर की खिड़की से लटक गई 4 साल की बच्ची, फंस गया सिर; घर में लगा था ताला


3rd फ्लोर की ग्रिल से लटकी 4 साल की बच्ची
Image Source : INDIA TV
3rd फ्लोर की ग्रिल से लटकी 4 साल की बच्ची

पुणेः पुणे में चार साल की बच्ची बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर घर के पीछे लगी खिड़की से लटक गई। बच्ची की मां गलती से उसे घर में बंद करके अपनी बड़ी बेटी को स्कूल छोड़ने चली गई। घर के अंदर बंद बच्ची खेलते-खेलते खिड़की तक पहुंच गई और ग्रिल के बाहर लटक गई। उसका सिर ग्रिल में फंस गया। उसी बिल्डिंग में रहने वाले एक फायर फाइटर ने बच्ची को लटकते देखा और तुरंत तीसरी मंजिल पर पहुंचा। दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण वह नीचे गया और बच्ची की मां को घटना की जानकारी दी। घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। 

खिड़की में फंस गया था बच्ची का सिर

 प्राप्त जानकारी के अनुसार, मासूम बच्ची की जान बचाने वाले दम काल विभाग के जवान योगेश चव्हाण के फ्लैट के सामने बेडरूम के खिड़की के बाहर फंसी हुई थी। इसे देखकर कुछ लोगों ने शोर किया तब योगेश का ध्यान वहां गया और वह इस घटना को देखकर तुरंत ही बच्ची की मदद करने के लिए पहुंचे।

बच्ची को सिर और पैर में आई हैं चोटें

पुणे के कात्रज इलाके में स्थित “सोनावने हाइट्स” नाम के बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लोग पहुंचे। लोगों ने देखा के जिस फ्लैट के खिड़की में यह मासूम फंसी हुई थी। 4 साल की मासूम के पैर और सिर पर मामूली से घाव हुए हैं जिसे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पीड़ित की हालत ठीक है जिसे इलाज के बाद अस्पताल से घर छोड़ दिया गया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल फोन से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्ची कितनी परेशानी में रही होगी। बच्ची खेलने के दौरान खिड़की तक पहुंच गई और बाहर निकलने की कोशिश करने लगी। तभी वह खिड़की में फंस गई। 

रिपोर्ट- समीर शेख, पुणे

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *