
दीपिका कक्कड़।
अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी से गुजरी हैं, अब अपनी रिकवरी यात्रा को लेकर खुलकर बात कर रही हैं। सर्जरी के एक महीने बाद दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर अपने स्वास्थ्य, इलाज और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने माना कि हर दिन एक जैसा नहीं होता, कुछ दिन बेहद थका देने वाले और कठिन होते हैं, जहां उठकर बैठना भी मुश्किल लगता है। इसके साथ ही दीपिका कक्कड़ ने दूसरी ओर एक और सरप्राइज दिया है, जो उनके बेटे रुहान से जुड़ा हुआ है।
क्यों हैं व्लॉगिंग से दूर
दीपिका ने अपनी यूट्यूब से गैरहाजिरी के बारे में बताया, ‘पहले मैं एक जगह टिककर नहीं बैठती थी। हर वक्त कुछ न कुछ करती रहती थी। लेकिन अब ऐसा समय है जब शरीर साथ नहीं देता। डॉक्टर ने सलाह दी है कि शरीर को हिलाते-डुलाते रहना चाहिए, लेकिन कई दिन ऐसे होते हैं जब बस आराम करने का मन करता है।’ दीपिका ने यह भी बताया कि उनकी सर्जरी के टांके अब ठीक हो रहे हैं और वह अगले हफ्ते से ओरल टारगेट थेरेपी नाम की एक नई दवा लेना शुरू करेंगी। इस थेरेपी में उन्हें नियमित रूप से एक गोली लेनी होगी।
कब करेंगी वापसी?
लाइव बातचीत के दौरान दीपिका ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने पुराने शौक कविता लेखन को फिर से अपनाया है। उन्होंने बताया, ‘मैंने लिखना तब शुरू किया था जब शोएब मेरी जिंदगी में आए थे। अब जब थोड़ा समय मिल रहा है तो मैंने फिर से कविताएं लिखना शुरू कर दी हैं।’ एक प्रशंसक द्वारा पूछे गए सवाल पर दीपिका ने बताया कि वह अभिनय में जरूर वापसी करना चाहती हैं, लेकिन डॉक्टर की मंजूरी मिलने के बाद ही। उन्होंने कहा, ‘मेरी योजना थी कि जब रुहान स्तनपान बंद कर देगा, तब मैं फिर से फिट होकर काम पर लौटूंगी, लेकिन फिर ये सब हो गया… किसी ने इसकी कल्पना नहीं की थी। लेकिन हां, जब डॉक्टर हरी झंडी देंगे तो मैं जरूर वापसी करना चाहूंगी।’
यहां देखें पोस्ट
बेटे का खोला इंस्टा अकाउंट
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आज एक सरप्राइज दिया है। दीपिका और शोएब इब्राहिम के बेटे रुहान का हाल ही में एक आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया है। इस अकाउंट पर माता-पिता द्वारा साझा की गई मनमोहक तस्वीरें और वीडियो हैं, जो प्रशंसकों को रुहान के प्यारे पलों और पारिवारिक जीवन की झलकियां देंगे। दीपिका सबसे पहली शख्स थीं जिन्होंने रुहान को फॉलो किया। उन्होंने एक पोस्ट भी साझा किया कि मम्मी ने बेटे को सबसे पहले फॉलो किया है।
दीपिका कर रही रिकवर
गौरतलब है कि मई 2025 में दीपिका के लिवर में ट्यूमर का पता चला था। बाद में पता चला कि कैंसरस है। जून में उनकी 14 घंटे लंबी जटिल सर्जरी हुई, जिसमें उस ट्यूमर को निकाला गया। शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसकी पुष्टि करते हुए पूरे इलाज का विवरण साझा किया था। बाद में दीपिका ने भी इस पर अपडेट दी और बताया कि वो अब रिकवर कर रही हैं।