गुजरात: दो टुकड़ों में बंट गया गंभीरा पुल और नदी में समा गए कई लोग, तो क्या हादसे का ही था इंतजार?


दो टुकड़ों में बंटा गंभीरा पुल
Image Source : PTI
दो टुकड़ों में बंटा गंभीरा पुल

वडोदरा के पादरा और आणंद ज़िलों को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना गंभीरा पुल आज सुबह ढह गया, जिससे हड़कंप मच गया। इस घटना में पुल के ऊपर से गुज़र रहे दो ट्रक, एक बोलेरो जीप और एक जीप समेत चार वाहन दोनों किनारों पर बह रही माही नदी में गिर गए। जिसमें अबतक नौ लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। जबकि कई लोगों को बचा भी लिया गया है। बताया गया है कि जब यह हादसा हुआ तो मुजपुर समेत आसपास के गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। 

45 साल पुराना, जर्जर हो गया था पुल

गंभीरा पुल पर जब यह हादसा हुआ तो पुल पर कई वाहन आ जा रहे थे और पुल दो हिस्सों में बंट गया। पुल के ढहने से करीब 5 वाहन इसमें गिर गए। यह पुल 1985 में बनाया गया था। 212 करोड़ रुपये की लागत से एक नया पुल बनाने की भी मंजूरी दी गई। आणंद ज़िले को जोड़ने वाले पादरा तालुका के मुजपुर गांव के पास से गुज़रने वाली माही नदी पर 45 साल पहले यह पुल बनाया गया था। जिसे पादरा-गंभीरा पुल के नाम से जाना जाता है। यह पुल पिछले कई सालों से जर्जर हो गया था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब वाहन उस पर से गुज़रते थे तो पुल ख़तरनाक ढंग से हिलता था। 

 

फिलहाल, पुलिस और आपदा प्रतिक्रिया दल राहत अभियान चला रहे हैं। अब तक जिन नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें से छह की पहचान हो चुकी है – वैदिक पडियार (45), नैतिक पडियार (45), हसमुख परमार (32), रमेश पडियार (32), वखासिंह जाधव (26) और प्रवीण जाधव (26)।

प्रशासनिक उदासीनता का जीता जागता उदाहरण

गंभीरा पुल का ढहना प्रशासनिक उदासीनता का एक और उदाहरण है जिससे लोगों की जान जा रही है। यह पुल 1985 से – 40 साल पहले – चालू था और एक बड़ी आपदा का इंतज़ार कर रहा था। स्थानीय भाजपा विधायक चैतन्यसिंह जाला की सिफ़ारिश के बाद, राज्य सरकार ने एक नए पुल के निर्माण को मंज़ूरी दे दी। सर्वेक्षण कराया गया और नए पुल के निर्माण की योजना पर काम शुरू हो गया। गंभीरा पुल की मरम्मत कर उसे यातायात के लिए खुला रखा गया। आज की त्रासदी के बाद, यह सवाल उठ रहा है कि सरकार ने जर्जर पुल को बंद क्यों नहीं किया। अगर ऐसा होता तो आज नागरिकों की मौतें नहीं होतीं।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *