
शिवसेना विधायक ने की कैंटीन वाले की पिटाई।
अक्सर आम लोगों की ओर से होटल, कैंटिन आदि में खराब खाना दिए जाने की शिकायतें सामने आती रहती हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर खराब खाने का वीडियो शेयर कर के आवाज उठाते रहते हैं। हालांकि, खराब खाने की समस्या से सिर्फ आम लोगों नहीं बल्कि नेताओं को भी जूझना पड़ रहा है। ताजा मामला महाराष्ट्र से आया है जहां शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने खराब खाना दिए जाने का आरोप लगाते हुए कैंटीन वाले की जमकर पिटाई कर दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महाराष्ट्र में हुई ये पूरी घटना आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल की बताई जा रही है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में कैंटीन वाले की पिटाई कर दी है। विधायक संजय गायकवाड़ ने खाने का ऑर्डर दिया था। आरोप है कि उन्हें जो खाना दिया गया था वह बहुत ही खराब था।
खाने में क्या खराबी थी?
आरोप के मुताबिक, शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ को खाने में जो दाल दी गई थी उसमें से बदबू आ रही थी। इस घटना से संजय गायकवाड़ काफी नाराज हो गए और दाल से भरी थैली लेकर कैंटीन पहुंच गए। यहां विधायक ने कैंटीन चालक को जमकर पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें विधायक कैंटीन टालक की काफी पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: बेवजह मीडिया या सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट ना करें, राज ठाकरे ने जारी किया ‘खास’ निर्देश