पति की हत्या को लेकर गिरफ्तार हुई पत्नी, देवर के साथ मिलकर रची थी ऐसी खौफनाक साजिश


पति की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी को किया अरेस्ट, बाकी आरोपियों को हो रही तलाश

पति की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी को किया अरेस्ट, बाकी आरोपियों को हो रही तलाश

बिहार के बख्तियारपुर में ‘मोहब्बत’ ने इंसानियत का गला घोंट दिया। यहां से हत्या का एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर रूह कांप उठे। यहां एक महिला के सिर पर मोहब्बत का नशा ऐसा चढ़ा कि उसने पति की मौत की साजिश रच डाली। राजधानी पटना से 60 किलोमीटर दूर बख्तियारपुर में दिव्यांग पति धीरज कुमार की हत्या में गिरफ्तार हुई उसकी बीवी शालू ने अपना जुर्म कबूल लिया है। 22 साल की शालू ने अपने ही चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची, ताकि दोनों बेधड़क होकर शादी कर सकें। लेकिन मोहब्बत की इस ‘मर्डर मिस्ट्री’ में ट्विस्ट तब आया, जब पुलिस ने उसके घर से दो मोबाइल और पूरे 2 लाख 43 हजार रुपए बरामद किए। पटना की बख्तियारपुर की इस वारदात ने रिश्तों, भरोसे और मोहब्बत  तीनों को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है।

पटना पुलिस के  पूछताछ में शालू ने कहा  कि “हम बस उसके बिना जी नहीं सकते थे, तो सोचा उसे ही दुनिया से हटा दें।” जानकारी के अनुसार, कि दिव्यांग पति धीरज ने हाल ही में 9 लाख में जमीन बेची थी। उसकी जान, उसके रुपये और शायद उसका भरोसा तीनों लूट लिए गए। शालू और उसका देवर पिछले दो सालों से चोरी-छिपे मोहब्बत की गहराइयों में उतर रहे थे। 

हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर नदी में बहाया

धीरज को 7 जुलाई 2025 को पहले धोवा पुल पर बुलाया गया, जिसके बाद शूटर से गोली मरवाकर उसकी हत्या करवा दी गई। हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया गया ताकि कहानी वहीं बह जाए। लेकिन पुलिस ने जब देखा कि पति गायब है और पत्नी को कोई चिंता नहीं, तो शक की सुई घूमी और साजिश का पर्दाफाश हुआ।  

हत्या की साजिश में पांच लोग शामिल

पटना के बाढ़ एसडीपीओ अभिषेक सिंह और थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा की टीम ने बताया कि बख्तियारपुर धोबापुर के पास एक लावारिस डेड बॉडी बोरे में बंद मिली थी। युवक की पहचान उस समय नहीं हुई थी, जब तहकीकात की गई तो मालूम हुआ कि इस खौफनाक कहानी में कुल 5 अपराधी शामिल थे। मृतक धीरज की पत्नी शालू तो अब सलाखों के पीछे है मगर बाकी आरोपी शूटर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

रिपोर्ट: बिट्टू सिंह

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *