
पाकिस्तान में पिता ने बेटी को मार डाला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Pakistan Father Kills Daughter: पाकिस्तान में बच्चियों और महिलाओं को लेकर लोगों की क्या सोच है एक घटना इसका खुलासा कर दिया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को एक शख्स ने अपनी बेटी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक’ से अकाउंट हटाने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। यह घटना रावलपिंडी जिले के ढोक चौधरियां तख्त परी इलाके में घटी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी बेटी को कई बार टिकटॉक अकाउंट हटाने के लिए कहा था।
फरार हो गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि जब लड़की ने टिकटॉक अकाउंट हटाने ले इनकार किया तो आरोपी ने कथित तौर पर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में दर्ज एफाईआर के अनुसार गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि परिवार ने शुरू में हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश की, लेकिन जांच के दौरान सबूत हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
17 साल की सना को मार डाला गया
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, बीते महीने (जून 2025) में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में घर के अंदर 17 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सना यूनुफ पाकिस्तान के अंदर सोशल मीडिया पर फेमस थी। टिकटॉक पर सना के लगभग 8 लाख फॉलोअर्स थे। इंस्टाग्राम पर भी सना के फॉलोअर्स की संख्या 5 लाख से अधिक थी।
पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ (हत्या कर दी गई है)
पहले भी पाकिस्तान में हुई हैं घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में इस तरह घटनाएं हुई हैं। हाल ही में पंजाब के खुशाब में एक टिकटॉकर महिला की उसके चचेरे भाई ने बेरहमी से हत्या कर दी। इसी तरह, इस साल फरवरी में, एक और महिला टिकटॉकर पेशावर में अपने घर में मृत पाई गई थी। जनवरी में, पाकिस्तान के क्वेटा में एक पिता ने टिकटॉक वीडियो पर वीडियो बनाने के लिए अपनी अमेरिका में जन्मी किशोर बेटी की हत्या कर दी थी। इसके अलावा, पिछले साल सियालकोट में भी ऐसी ही घटना हुई थी जब एक भाई ने टिकटॉक वीडियो को लेकर अपनी बहन की हत्या कर दी थी। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
हूती विद्रोहियों ने किया ऐसा हमला मालवाहक जहाज Titanic की तरह समंदर में डूबा, देखें VIDEO
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अफगान सीमा के पास कर दिया कांड, घंटों तक चली दनादन गोलियां
रूस ने यूक्रेन में वो कर दिया जो अब तक नहीं हुआ था, जानें भड़के जेलेंस्की ने क्या कहा