
सीएम योगी ने ली सेल्फी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधे लगाए और गोरखपुर में ‘वृक्षारोपण महाभियान-2025’ कार्यक्रम में अधिकारियों और भाजपा सांसद रवि किशन के साथ सेल्फी भी ली। सीएम योगी ने सेल्फी लेने के दौरान एक से बढ़कर एक पोज दिए। इस दौरान वे काफी खुश नजर आ रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ‘वृक्षारोपण महाभियान-2025’ कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधे लगाए।
देखें वीडियो
37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
सीएम योगी ने कहा कि वृक्षारोपण सिर्फ पर्यावरणीय दायित्व नहीं बल्कि भविष्य को सुरक्षित करने का एक अभियान है। उन्होंने बताया कि 2025 के महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से बड़ी संख्या में पौधे एक ही दिन में लगाए जा रहे हैं। योगी ने कहा आज उत्तर प्रदेश के नाम से एक नई चमक मिलती है। कभी प्रदेश को अपराध, अराजकता और जंगलराज के नाम से जाना जाता था, लेकिन आज पर्यावरण, कानून-व्यवस्था और विकास के मॉडल के रूप में जाना जाता है।
प्रदेश के युवाओं के लिए कही बड़ी बात
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के नौजवानों को अब पहचान के संकट से नहीं जूझना पड़ता। पहले यूपी के युवाओं को उनके राज्य के नाम पर उपेक्षित किया जाता था, लेकिन अब वे गर्व से कहते हैं कि वे उत्तर प्रदेश से हैं।” सीएम ने कहा कि पहले राज्य में जंगलों की कटाई खुलेआम होती थी और प्रदेश में वन माफियाओं का बोलबाला था। ये माफिया गरीबों की जमीनें कब्जाते थे, जंगल काटते थे। हमने इन पर नकेल कसी और वन क्षेत्र को तेजी से बढ़ाया है। ये काम जारी रहेगा।
सीएम ने कहा कि हमने न सिर्फ गांवों को सड़कों से जोड़ा, बल्कि शहरों को आधुनिक बनाया। आज प्रदेश के नगर निकायों में लाखों एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जिससे बिजली की बचत हो रही है और शहर रोशन हो रहे हैं।