
ऋषभ पंत
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू होने वाला है। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए प्लेइंग XI का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था। वहीं भारत की अंतिम 11 को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। मैच से पहले जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत से प्लेइंग XI को लेकर सवाल पूछा गया तो वहां भी उन्होंने इसका जवाब साफ तरीके से नहीं दिया।
टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर उत्सुकता?
एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 336 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मैच के बाद ही टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने ये साफ कर दिया था कि तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी, लेकिन वह किसकी जगह टीम में आएंगे ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। इस वक्त भारत की प्लेइंग XI को लेकर ही हर कोई उत्सुक है और मैच से एक दिन पहले उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी फैंस के बीच इस उत्सुकता को बनाए रखा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ से प्लेइंग XI और टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने क्या कहा, आइए हम आपको बताते हैं।
प्लेइंग XI वाले सवाल पर ऋषभ पंत का गोल-मोल जवाब
पंत ने कहा कि हमारे लिए सारे विकल्प खुले हैं और इसे लेकर चर्चा हो रही है। कभी-कभी 2 दिन में ही विकेट के रंग-ढंग बदल जाते हैं। हम उस हिसाब से ही फैसला लेंगे। क्या ये 3+1 (तीन पेसर, 1 स्पिनर) होगा या 3+2 (तीन पेसर, 1 स्पिनर/ऑलराउंडर) होगा, ये फैसला लेंगे। इसका मतलब साफ है कि भारतीय टीम प्लेइंग XI का फाइनल सेलेक्शन 10 जुलाई को पिच देखने के बाद करेगी। अब इस मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग XI के साथ खेलने के लिए उतरती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
यह भी पढ़ें
कपिल देव-धोनी समेत इन कप्तानों ने लॉर्ड्स में लहराया है परचम, क्या इस बार लगेगा जीत का चौका?
IND vs ENG: कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट, नोट कर लीजिए पूरी टाइमिंग