300 रुपये लेकर घर से भागा था ये सुपरस्टार, दे चुका है 1200 करोड़ी फिल्म, अब बनेगा बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म का विलेन


Yash with wife
Image Source : INSTAGRAM
पत्नी के साथ यश।

नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की पहली झलक ने फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है। पौराणिक कथाओं पर आधारित इस मेगा बजट प्रोजेक्ट में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी। टीवी एक्टर रवि दूबे लक्ष्मण का रोल निभाने वाले हैं। अब सवाल आता है कि फिल्म का मुख्य विलेन रावण कौन होगा? ‘रामायण’ की पहली झलक में रावण की झलक देखने को मिली थी। ये किरदार कोई और नहीं बल्कि यश निभा रहे हैं और वो भी एक भारी-भरकम फीस के साथ।

यश बनेंगे रावण, ले रहे इतनी फीस

रॉकी भाई यानी यश फिल्म में लंका के राजा रावण की भूमिका निभा रहे हैं। रामायण को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 में आएगा। खबरों के मुताबिक पहले पार्ट में यश का स्क्रीन टाइम सिर्फ 15 मिनट होगा, लेकिन इसके लिए वह 50 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं। रणबीर कपूर इस प्रोजेक्ट के सबसे महंगे अभिनेता हैं, जो भगवान राम का किरदार निभाने के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। यश 100 करोड़ की कुल फीस के साथ दूसरे सबसे महंगे स्टार हैं और उनकी फीस ने फैंस को हैरान कर दिया है।

कभी 300 रुपये लेकर घर से निकले थे यश

आज जिस यश की गिनती करोड़ों कमाने वाले सितारों में होती है, कभी वही यश 300 रुपये लेकर घर से भागे थे। एक पुराने इंटरव्यू में यश ने बताया था, ‘मैं जब बेंगलुरु आया तो बहुत डर गया था। इतना बड़ा शहर देखकर घबरा गया था। लेकिन मैं हमेशा आत्मविश्वासी रहा। मुझे पता था कि अगर मैं घर वापस गया, तो दोबारा बाहर आने का मौका नहीं मिलेगा।’ यश ने बताया था कि उन्होंने थिएटर में बैकस्टेज काम करके अपने सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में मैंने चाय परोसी, छोटे-छोटे काम किए। किसी ने मुझे थिएटर में लाया और वहीं से मेरी जिंदगी ने मोड़ लिया। मैंने एक निर्देशक को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री दिलाने में भी मदद की।’

दे चुके हैं कई सुपरहिट फिल्में

आज यश का जीवन संघर्ष से सफलता की मिसाल बन चुका है। जिस एक्टर ने कभी चाय परोसकर पैसे कमाए थे, वही अब रामायण जैसे मेगा प्रोजेक्ट में सिर्फ 15 मिनट के रोल के लिए 50 करोड़ रुपये ले रहे हैं। रावण के किरदार में उनका लुक और परफॉर्मेंस देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, पर्दे पर चार चांद लगाने वाले केजीएफ स्टार कन्नड़ फिल्मों की सबसे कमाऊ फिल्म दे चुके हैं। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि केजीएफ 2 है जिसने 1200 करोड़ रुपये कमाए थे। अब उनकी अपकमिंग फिल्म का बजट भी सामने आ गया है। ‘रामायण’ 1200 करोड़ के बजट में बन रही है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *