
शुभमन गिल
भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की चर्चा इस समय पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिल रही है, जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह उनका इंग्लैंड के दौरे पर बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन है। शुभमन गिल अब तक इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में 146.25 के औसत से 585 रन बनाए हैं, जिसमें वह एक दोहरा शतक लगाने के साथ 2 शतकीय पारी भी खेलने में कामयाब हुए हैं। गिल के पास अब इस टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले जो लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा उसमें एक नया इतिहास रचने का भी मौका होगा।
शुभमन गिल 18 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल के पास बतौर भारतीय खिलाड़ी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। भारत की तरफ से अब तक इंग्लैंड के दौरे पर खेली गई एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर है, जिन्होंने साल 2002 के दौरे पर 6 पारियों में 100.33 के औसत से 602 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी शामिल थी। वहीं इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है जिन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 59.30 के औसत से 593 रन बनाए थे। अब गिल जो अभी लिस्ट में 585 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं, यदि वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच में सिर्फ 18 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो द्रविड़ और गांगुली दोनों को एक साथ पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे।
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- राहुल द्रविड़ – 602 रन (साल 2002)
- विराट कोहली – 593 रन (साल 2018)
- शुभमन गिल – 585 रन (साल 2025)
- सुनील गावस्कर – 542 रन (साल 1979)
पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर खेलेंगे कप्तान गिल
शुभमन गिल ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में तीनों फॉर्मेट मिलाकर एक भी मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर नहीं खेला है, ऐसे में उन्हें इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर पहली बार खेलने का मौका मिलेगा, जहां पर खेलना सभी प्लेयर्स का एक सपना होता है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव होना तय है, जिसमें जसप्रीत बुमराह की वापसी देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: एक ही मैच खेलकर बाहर हो जाएगा ये खिलाड़ी! किसकी होगी एंट्री
IND vs ENG: क्या लॉर्ड्स टेस्ट मैच से बाहर होंगे मोहम्मद सिराज? कोच ने मैच से पहले दिया ऐसा बयान