‘इसलिए बना अनुष्का का मुंह’, विराट कोहली के पीछे-पीछे पहुंची ये हसीना, तो लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन


virat kohli anushka sharma avneet kaur
Image Source : INSTAGRAM
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और अवनीत कौर।

क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इस हफते की शुरुआत में विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप देखने गए थे। इस सेलिब्रिटी जोड़े को सोमवार को सेंटर कोर्ट पर नोवाक जोकोविच का मैच देखते हुए देखा गया। दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ही मैच देखने आए एकमात्र भारतीय सेलेब्स नहीं थे। अभिनेत्री अवनीत कौर भी वहां मौजूद थीं। अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। लोगों को विराट कोहली और अवनीत कौर का एक पुराना सोशल मीडिया कनेक्शन याद आ गया है। नेटिजन्स अब इस संयोग पर जमकर मजे ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि अवनीत कौर, विराट कोहली के पीछे वहां पहुंच गई हैं। आखिर पूरा माजरा क्या है आपको बताते हैं।

विंबलडन चैंपियनशिप देखने पहुंचे थे विराट-अनुष्का

सोमवार को जब नोवाक जोकोविच कोर्ट पर उतरे तो विराट और अनुष्का सेंटर कोर्ट के रॉयल बॉक्स में बैठे थे। इस सेलिब्रिटी जोड़े को बेहतरीन फॉर्मल कपड़ों में मैच देखते हुए देखा गया। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काफी गंभीर मुद्रा में मजर आए, जिस पर अब जमकर मीम बन रहे हैं और इंटरनेट पर लोग इस पूरे मामले को अवनीत कौर से जोड़ रहे हैं। कई लोग सोच रहे थे कि वह इतने परेशान या बोर क्यों दिख रहे हैं। अब लोगों ने इसकी वजह खोज निकाली है और लोगों का कहना है कि सारा मामला अवनीत कौर से जुड़ा है। मंगलवार की रात अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर चल रही विंबलडन चैंपियनशिप से अपनी सैर की एक कैरोसेल पोस्ट शेयर की। तस्वीरों में वह कोर्ट के किनारे सहित कई जगहों पर पोज देती हुई दिखाई दे रही थीं। उन्होंने खेल की कुछ झलकियां दिखाईं, जिनमें सर्विस के लिए तैयार होते जोकोविच का क्लोज-अप भी शामिल था।

यहां देखें पोस्ट

लोगों की पड़ी नजर

सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने वाले यूजर्स ने तुरंत नोटिस कर लिया कि अवनीत उसी समय सेंटर कोर्ट में थीं जब अनुष्का और विराट मौजूद थे। आमतौर पर यह महज एक संयोग होता, लेकिन विराट का अवनीत के साथ एक अनोखा मजेदार रिश्ता है। इस साल की शुरुआत में क्रिकेटर विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट ने अवनीत के एक फैन पेज पर एक तस्वीर लाइक की थी। विराट को एक बयान जारी कर दावा करना पड़ा कि यह एंगेजमेंट एल्गोरिदम की वजह से हुआ था। इसी पुराने किस्से को फैंस ने इस संयोग से जोड़ लिया है। 

लोगों का रिएक्शन

एक शख्स ने टिप्पणी की, ‘विराट भी वहां थे… दिलचस्प।’ एक अन्य ने कहा, ‘विराट उसी समय विंबलडन में थे जब अवनीत थीं, तो समझ आता है कि वह इतने गंभीर क्यों थे।’ क्रिकेटरों के कुछ प्रशंसकों ने मजाक उड़ाया कि अवनीत उनका पीछा कर रही हैं। एक मजाकिया टिप्पणी में लिखा था, ‘विराट भाई का पीछा कर रही है।’ कई लोगों ने तो इसका श्रेय उर्वशी रौतेला को भी दिया, जो विराट के साथी ऋषभ पंत के प्रति अपने ‘जुनून’ के लिए जानी जाती हैं। एक कमेंट में लिखा था, ‘उर्वशी हटो, तुम्हारा मुकाबला तो है।’ वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘शायद यही अनुष्का की बेचैनी की वजह है।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘अनुष्का इस लिए इतनी परेशान नजर आ रही हैं।’ एक शख्स ने लिखा, ‘अवनीत अनुष्का की टेंशन बढ़ाने के लिए पहुंची थीं।’

अवनीत कौर के बारे में

अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में ज़ी टीवी के डांस शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से की थी। उन्होंने 2012 में ‘मेरी मां’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। एक बाल कलाकार के रूप में वह ‘सावित्री – एक प्रेम कहानी’, ‘एक मुट्ठी आसमान’, ‘चंद्र नंदिनी’ और ‘अलादीन – नाम तो सुना होगा’ जैसे शो में दिखाई दीं। साल 2014 में उन्होंने रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। अवनीत ने 2023 में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘टीकू वेड्स शेरू’ में मुख्य भूमिका निभाई थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *