चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का साथ आना खतरनाक, CDS चौहान ने दे दी ये बड़ी चेतावनी


CDS Anil chauhan on china pak bangladesh
Image Source : PTI
चीन-पाकिस्तान-बांग्लाेदेश गठजोड़ पर CDS चौहान का बयान।

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश की बढ़ती करीबीयों को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। CDS अनिल चौहान ने मंगलवार को कहा है कि इन देशों का अपने हितों को लेकर एक-दूसरे के प्रति झुकाव से भारत की स्थिरता और सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने इस बारे में और क्या कुछ कहा है।

पहली बार दो परमाणु संपन्न देशों में संघर्ष- CDS

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 से 10 मई के बीच हुए सैन्य संघर्ष का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि शायद यह पहली बार हुआ है जब दो परमाणु हथियार से संपन्न देश सीधे तौर पर संघर्ष में शामिल हुए हैं।

चीन-पाकिस्तान पर क्या बोले CDS?

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान और चीन के गठजोड़ और भारत के प्रति समान हित का भी जिक्र किया। सीडीएस चौहान ने कहा कि पाकिस्तान ने बीते 5 साल में अपने 70 से 80 फीसदी हथियार और उनकरणों को चीन से ही हासिल किया है। चीन की सैन्य कंपनियों की पाकिस्तान में वाणिज्यिक देनदारियां भी हैं।

CDS ने भारत के लिए क्या खतरा बताया?

सीडीएस अनिल चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि हिंद महासागर क्षेत्र के देशों में आर्थिक संकट ने ‘बाहरी शक्तियों’ को अपना प्रभाव बढ़ाने का मौका दे दिया है। इस कारण भारत के लिए कमजोरियां पैदा हो सकती हैं। सीडीएस ने आगे कहा- ‘‘चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हितों में संभावित समानता है और इसका भारत की स्थिरता एवं सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है।’’ (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- ‘पुलवामा हमले के लिए विस्फोटक अमेजन से खरीदा गया था’, FATF की रिपोर्ट से कई बड़े खुलासे

फाइटर जेट तेजस Mk-1A में ये खतरनाक मिसाइल भी लगेगी, पाकिस्तान के साथ-साथ चीन भी कांपेगा

 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *