
भारतीय क्रिकेट टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों टीमों की तरफ से प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया गया। भारतीय प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह, तो इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा ऑर्चर की वापसी हुई है। इंग्लैंड ने अभी तक चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं। अब मैच के बीच में ही भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर चले गए।
ऋषभ पंत हुए चोटिल
इंग्लैंड के खिलाफ पारी का 34वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। इस ओवर की पहली गेंद ओली पोप ने खेली। इस गेंद को लेग साइड में रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाई। पंत गेंद में हाथ लगाने में कामयाब हो गए, लेकिन उसे ठीक तरह से रोक नहीं पाए। इसके बाद वह दर्द से कराह हुए दिखाई दिए। फिर भारतीय उपकप्तान का ग्राउंड पर ही मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया, जिसका उन्हें कोई फायदा नहीं किया। इसी वजह से खेल कुछ देर रुका रहा। इसके बाद जब खेल शुरू हुआ, तो वह विकेटकीपिंग करने के लिए फिट नहीं दिखाई दिए। फिर ओवर के आखिरी में उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया।
ध्रुव जुरेल को मिली जगह
फिर ऋषभ पंत की जगह ग्राउंड में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने उतरे। उन्हें सब्सटीट्यूट फील्डर के तौर पर जगह मिली है, क्योंकि वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। इसके बाद जुरेल ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर ओली पोप का अच्छा कैच पकड़ा और पोप को 44 रनों के स्कोर पवेलियन लौटना पड़ा।
जो रूट ने लगाया अर्धशतक
इंग्लैंड की टीम ने अभी तक चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जो रूट (65 रन) और बेन स्टोक्स (10 रन) बनाकर मौजूद हैं। रूट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड के लिए मैच में अभी तक बेन डकेट ने 23 रन और ओली पोप ने 44 रन बनाए। भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने दो विकेट झटके हैं। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के खाते में एक-एक विकेट गया है।
यह भी पढ़ें:
जो रूट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
जिस भारतीय टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हुई हत्या, क्या थी उसकी रैंकिंग? जानें करियर रिकॉर्ड