
जॉनी लीवर।
80-90 के दशक की हर फिल्म में अगर कॉमेडी की जरूर पड़ती थी तो एक ही एक्टर को याद किया जाता था और ये कोई और नहीं बल्कि जॉनी लीवर थे। अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले एक्टर ने अपनी सादगी से हमेशा ही लोगों का दिल जीता। अपनी साफ सुथरी कॉमेडी से उन्होंने हर चेहरे पर मुस्कान लाने की सफल कोशिश की। जॉनी लिवर का जीवन भले ही मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने हर चुनौती को चेहरे पर बड़ी स्माइल के साथ पार किया और जिया है। अपने चार दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में जोरदार अभिनय किया, लेकिन उनका क्रेजी डांस कभी देखने को नहीं मिला, लेकिन उनका एक पुराना वीडियो सालों बाद अब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई बस यही कह रहा है कि एक्टर के ये छिपा हुआ टैलेंट आज लोगों के सामने आया है।
माइकल जैक्सन से कम नहीं लगे जॉनी लीवर
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद न सिर्फ जॉनी लीवर का हिडन टैलेंट देखने को मिला, बल्कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके डांस मूव्ज बिल्कुल माइकल जैक्सन जैसे ही हैं। जी हां, लोगों को हंसाने वाली जॉनी लीवर कमाल के डांसर भी हैं और उनके इस वायरल वीडियो ने ये साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वीडियो में एक्टर पूरी तरह से माइलक जैक्सन के आइकॉनिक स्टाइल में तैयार हैं। उन्होंने व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट, हैट, पॉइंटेड जूते कैरी किए हैं। उन्होंने अपने बाल भी माइलक जैक्सन स्टाइल में ही सेट किए हैं। वो माइलक जैक्सन के पॉप सॉन्ग डेंजरस पर थिरकते नजर आ रहे हैं। हर बीट पर उनके मूव ठीक माइकल जैक्सन जैसे ही हैं और चेहरे पर एक्सप्रेशन भी परफेक्ट है।
यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो में माइकल जैक्सन वाला एटीट्यूड लिए जॉनी लीवर अपने डांस के प्रति जुनून को जी रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की यही ख्वाहिश है कि उन्हें कॉमेडियन के तौर पर टाइप कास्ट नहीं किया जाना चाहिए था, बल्कि उन्हें डांस करने का भी मौका मिलना चाहिए था। एक शख्स ने उनके इस डांस को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में लिखा,’माइकल जैक्सन भी इनके आगे फेल है, ये सच में टैलेंट की खान हैं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘जॉनी लीवर का ये डांस फिल्मों में होता तो गदर मच जाता।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अवार्ड अंशुमान ही असली माइकल जैक्सन है।’ वहीं एक नेटिजन ने लिखा, ‘जॉनी ही जैक्सन है’।
लोगों को भा गया वीडियो
एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद लिखा, ‘पहले तो मुझे लगा कि यह असली एमजे है।’ एक यूजर ने तारीफ में लिखा, ‘मजाक छोड़ो, उसने वास्तव में कमाल किया है।’ बता दें, माइलक जैक्सन अपने बचपन के दिनों में स्टेज पर परफॉर्म करते थे। उन्होंने उस दौरान डांस भी किया। फिलहाल ये तो साफ नहीं कि ये वीडियो किस साल का है, लेकिन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। अब साफ है कि बेटी और बेटे का डांस टैलेंट कहीं और से नहीं बल्कि पापा जॉनी लीवर से ही आया है।