‘गर्भपात’ से बौखलाए युवक ने पूर्व प्रेमिका और 6 महीने की मासूम का गला रेता, सहेली की थी बेटी


दोहरे हत्याकांड का हुआ खुलासा

दोहरे हत्याकांड का हुआ खुलासा

दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में मंगलवार को हुई दोहरे हत्याकांड के आरोपी 23 वर्षीय निखिल कुमार को बुधवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया गया है। निखिल पर अपनी पूर्व लिव-इन पार्टनर सोनल आर्या और उसकी सहेली की छह महीने की बच्ची का गला रेतकर हत्या करने का आरोप है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने यह जघन्य अपराध ‘बदले की भावना’ से किया। उसे शक था कि सोनल गर्भवती थी और उसने बच्चे को गर्भपात कराने के लिए शिशु के पिता दुर्गेश कुमार की मदद ली थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को शक था कि 22 वर्षीय सोनल आर्या पिछले कुछ हफ्तों से अपनी दोस्त रश्मि देवी के घर रह रही थी और रश्मि के पति दुर्गेश कुमार से प्रभावित थी। निखिल एक फूड डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करता है।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजा बंथिया ने बताया, “हाल ही में, सोनल गर्भवती हुई और उसने गर्भपात कराने का फैसला किया। निखिल का मानना था कि उसने यह दुर्गेश की मदद से किया है। इसलिए उसने मंगलवार को दुर्गेश की मोबाइल रिपेयर की दुकान से एक सर्जिकल ब्लेड खरीदा और दोनों की हत्या कर दी। उसने दुर्गेश की बेटी की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसे लगता था कि सोनल ने दुर्गेश की मदद से उनके बच्चे का गर्भपात कराया था।”

पहले बेचा था बच्चा: पुलिस

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, सोनल आर्या और निखिल की मुलाकात 2023 में हल्द्वानी में हुई थी। डीसीपी बंथिया ने कहा, “यह खुलासा हुआ है कि वह 2024 में गर्भवती हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया और उन्होंने उस बच्चे को उत्तराखंड में बेच दिया था। इसके बाद वे वजीराबाद में एक साथ रहने लगे।”

तंग आकर सोनल ने तोड़ा था रिश्ता

बुधवार को सब्जी मंडी मोर्चरी में सोनल के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह निखिल के दुर्व्यवहार से तंग आ चुकी थी और जनवरी में उसे छोड़कर चली गई थी। उसने 24 जून को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी। सोनल की 28 वर्षीय बहन हेमा आर्या ने बताया कि सोनल जनवरी में निखिल के अरुणा नगर स्थित घर छोड़कर उसके साथ रहने आई थी। उनके माता-पिता नैनीताल में रहते हैं।

हेमा ने कहा, “वह करीब दो साल पहले निखिल और उसके परिवार- पिता, भाई और बहन के साथ रहने लगी थी। वह सोनल के प्रति जुनूनी था। वह छोटी-छोटी बातों पर उसे चिल्लाता और पीटता था। वह उसे संबंध तोड़ने और जाने भी नहीं देता था, लेकिन जनवरी में उसने बाहर जाने का फैसला किया।”

“वह पागलों जैसा व्यवहार करता था”

पीड़िता की 50 वर्षीय मां आशा आर्या ने बताया कि निखिल अक्सर फोन करके उन्हें रिश्ते टूटने के लिए दोषी ठहराता था। मां ने कहा, “वह हमें भी फोन करता और चिल्लाता था। वह हमारी बेटी से कहता था कि मैं उन्हें एक साथ नहीं देखना चाहती। वह पागलों जैसा व्यवहार करता था। जब मेरी बेटी पिछले साल नैनीताल आई थी, तो उसने उसे कई बार फोन किया और उसे हमारे साथ रहने नहीं दिया। वह नैनीताल भी आया था।”

एक घटना का जिक्र करते हुए हेमा ने बताया कि सोनल ने पिछले महीने उसे ऑफिस में फोन किया था और उसे सोनल का वीडियो कॉल आया था। हेमा ने कहा, “उसने मुझे वीडियो कॉल किया और कहा कि निखिल बाहर चिल्ला रहा था और उसने दरवाजा बंद कर दिया था। वह बहुत डरी हुई थी।”

सोशल मीडिया पर तस्वीरें कर रहा था शेयर

उन्होंने बताया कि निखिल ने सोनल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया। हेमा ने कहा, “उसने सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें तस्वीरों को हटाने की मांग की गई थी। अधिकारियों ने तब उसे बुलाया और तस्वीरें हटाने के लिए कहा। उसने अपने सामान भी उसके घर से वापस मांगे थे।”

“दोस्त के बच्चों से जुड़ी थी, इसलिए वहां गई”

पुलिस स्टेशन से, उसके परिवार ने बताया कि सोनल अपनी दोस्त रश्मि देवी के घर चली गई थी। हेमा ने कहा, “देवी और उसके पति अक्सर उसे बुलाते और उनके साथ रहने के लिए कहते थे। वह बच्चों से भी बहुत जुड़ी हुई थी, इसलिए वह 24 जून को उनके घर गई और तब से वहीं रह रही थी।”

वह मेरी दुकान पर भी आया था: सहेली का पति

दुर्गेश ने बताया कि निखिल एक बार सोनल का सामान देने उनके घर आया था। उन्होंने कहा, “वह मेरी दुकान पर भी आया था और मुझसे सवाल किया था कि हम सोनल को अपने घर पर क्यों रख रहे हैं।”

ये भी पढ़ें-

तेजस्वी यादव की सुरक्षा में सेंध, पटना लौट रहे थे, तभी काफिले में घुसी शराबी की गाड़ी

उफनते नाले में बह गई कार, तीनों सवारों ने यूं बचाई जान; VIDEO आप भी देखें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *