छांगुर बाबा की कोठी पर तीसरे दिन भी बुलडोजर एक्शन, लगाई गई 8 जेसीबी


छांगुर बाबा की कोठी गिराने की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी

छांगुर बाबा की कोठी गिराने की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी

बलरामपुरः धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी को तीसरे दिन भी बुलडोजर से गिराया जा रहा है। बलरामपुर के उतरौला के मधपुर गांव में गुरुवार सुबह 10 बजे प्रशासन की टीम 8 बुलडोजर लेकर कोठी पर पहुंची। कोठी के बचे हुए हिस्से को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है।

बुलडोजर कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी

सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया छांगुर बाबा का आलीशान बंगला बुधवार को भी ज़मींदोज़ नहीं हो पाया। इसके बाद आज फिर तीसरे दिन भी बुलडोजर कार्रवाई जारी है। अवैध निर्माण तोड़ रहे लोगों का कहना है कि कोठी को बनाने में काफी पैसा खर्च किया गया है और सरिया का बहुत इस्तेमाल हुआ है, जिसकी वजह से दो दिन में भी ये कोठी धाराशाही नहीं हो पाई। छांगुर की कोठी का 75 फीसदी तक हिस्सा टूट चुका है।

40 कमरों वाले हिस्से अवैध

तीन बीघे में करीब 3 करोड़ की लागत से बनी कोठी में 70 से ज्यादा कमरे और हॉल हैं। इनमें 40 कमरों वाले हिस्से को प्रशासन ने अवैध बताया है। ATS का दावा है कि छांगुर बाबा यहीं से धर्मांतरण का नेटवर्क चलाता था। यह कोठी उसकी महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर है। बाबा ने ही नीतू का धर्मांतरण करके उसे नसरीन नाम दिया था। 5 जुलाई को ATS ने 50 हजार रुपये के इनामी छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ से गिरफ्तार किया था। ATS ने सात दिनों के लिए छांगुर बाबा और नसरीन को रिमांड पर लिया है।

कोठी में 10 सीसीटीवी कैमरे

छांगुर बाबा की कोठी उतरौला-मनकापुर मेन रोड पर है। इसमें 10 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कोठी के चारों तरफ बाउंड्री वाल पर तार दौड़ाया गया था। इस पर रात को करंट दौड़ाई जाती थी, ताकि कहीं से कोई अंदर न आ सके। मेन गेट से कोठी तक जाने के लिए 500 मीटर की प्राइवेट रोड बनी हुई है।

ईडी के शिकंजे में भी छांगुर बाबा 

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी छांगुर बाबा से जुड़े धर्मांतरण मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। ED की लखनऊ इकाई ने मंगलवार शाम ही इस मामले में ECIR (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट), जो FIR के समान है, दर्ज कर ली है। ED अब धर्मांतरण के इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच करेगी। ED बहुत जल्द इस मामले से जुड़े आरोपियों से पूछताछ भी करेगी। जांच एजेंसी का मुख्य ध्यान धर्मांतरण के विदेशी कनेक्शन और मनी ट्रेल का पता लगाने पर रहेगा।

ये भी पढ़ें-

भूकंप के तेज झटके से हिली दिल्ली-NCR की धरती, सहमे लोग, जानिए कितनी रही तीव्रता

‘गर्भपात’ से बौखलाए युवक ने पूर्व प्रेमिका और 6 महीने की मासूम का गला रेता, सहेली की थी बेटी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *