
आसिफ अली जरदारी (L) असीम मुनीर (R)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान दिया है। नकवी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पद से हटाए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है। गृह मंत्री ने इसे दुर्भावनापूर्ण अभियान करार दिया है। नकवी ने सोशल मीडिया पर जारी अटकलों के बीच यह प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इस तरह की अटकलें तेज हैं जिनमें कहा जा रहा है कि सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर जरदारी की जगह देश के राष्ट्रपति बनेंगे।
मोहसिन नकवी ने क्या कहा?
मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख को निशाना बनाकर चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान के पीछे कौन है, इसकी हमें पूरी जानकारी है।” हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, “मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि राष्ट्रपति के इस्तीफा देने या सेना प्रमुख के राष्ट्रपति पद संभालने की इच्छा रखने के बारे में ना तो कोई चर्चा हुई है और ना ही ऐसा कोई विचार है।”
‘पता है कि झूठ कौन फैला रहा है’
पाकिस्तान के गृह मंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति जरदारी का “सशस्त्र बलों के हुक्मरानों के साथ एक मजबूत और सम्मानजनक रिश्ता है।” उन्होंने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के हवाले से कहा, “मुझे पता है कि ये झूठ कौन फैला रहा है, वे ऐसा क्यों कर रहे हैं और इस दुष्प्रचार से किसे फायदा हो रहा है।”
जरदारी के लेकर क्यों शुरू हुई चर्चा?
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की खबरें आईं कि सरकार और सैन्य नेतृत्व के बीच टकराव बढ़ गया है। भारत की ओर से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद असीम मुनीर सीधे तौर पर सरकारी फैसलों में दखल देने लगे हैं। सेना पहले भी ऐसा करती रही है लेकिन हाल के दिनों में यह काफी बढ़ गई हैं। इतना ही नहीं, जनरल मुनीर चाहते हैं कि पाकिस्तान की रक्षा और विदेश नीति को सेना चलाए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर के बाद जनरल मुनीर के हौसले और ज्यादा बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। वैसे पाकिस्तान में तख्तापलट कोई नई बात नहीं है, यहां पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
अमेरिका के वाशिंगटन में दिखा बादलों को अद्भुत नजारा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
पाकिस्तान में शेर ने गली में लगाई छलांग, मचाया आतंक, लोगों पर किया हमला; देखें VIDEO