
भारतीय क्रिकेट टीम
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट करीब है। अब तक हुए दो मैचों में से एक एक दोनों टीमों ने अपने नाम किया है। जाहिर है कि जो भी टीम अगला मैच जीतेगी, उसके पास सीरीज जीतने की संभावना ज्यादा होगी। इस बीच तीसरे मैच में भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी, इसका खुलासा तो होना बाकी है, लेकिन कुलदीप यादव को लेकर सवाल जरूर हैं। जो अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं, कहीं उनकी सीरीज बैठे बैठे ही खत्म ना हो जाए।
इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही कर दिया प्लेइंग इलेवन का ऐलान
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे ही मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। अब सीरीज बराबरी पर है। इंग्लैंड ने तीसरे मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की ओर से ये काम पिछले कुछ साल से किया जा रहा है। वे एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। बात भारतीय टीम की करें तो उसकी ओर से टॉस के वक्त ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की जाती है। तीसरे मैच में भी ऐसा ही कुछ होगा।
जसप्रीत बुमराह की वापसी की पूरी संभावना
तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी, इसमें तो कोई शक नहीं है। ये भी करीब करीब पक्का है कि प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर जाना पड़ेगा। लेकिन सवाल ये है कि क्या कुलदीप यादव को इस मैच में मौका मिलेगा कि नहीं। पिछले मैच की ही बात करें तो भारतीय टीम दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर रही है, लेकिन कुलदीप यादव इसके बाद भी टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं।
कुलदीप यादव को अब तक नहीं मिला मौका
कुलदीप यादव ने साल 2017 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक करीब आठ साल का वक्त गुजर चुका है, लेकिन कुलदीप यादव केवल 13 मैच ही खेल पाए हैं, इस दौरान उन्होंने 56 विकेट लेने का काम किया है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कुलदीप को लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं। कहां तो वे पहली च्वाइस के स्पिनर थे, लेकिन अब दूसरे स्पिनर के तौर पर भी उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है। वैसे तो अभी तीसरा टेस्ट शुरू होना है, उसमें देखना होगा कि कप्तान शुभमन गिल को मौका मिलता है या फिर वे बाहर ही बैठे रहते हैं।