भारी बारिश से गुरुग्राम का हाल बेहाल, घरों में घुसा पानी, जानें म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने क्या कहा


Gurugram Rain waterlogging
Image Source : ANI
गुरुग्राम में सड़कों पर भरा बारिश का पानी।

दिल्ली एनसीआर में बुधवार से ही काफी बारिश देखने को मिल रही है। इस बारिश के कारण हरियाणा और एनसीआर के प्रमुख क्षेत्र गुरुग्राम में आम लोगों का हाल बेहाल हो गया है। बारिश के कारण शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है। सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें गाड़ियों को सड़कों पर आधा डूबा हुआ दिखाया जा रहा है। इसके अलावा कई लोगों ने घरों में बारिश का पानी भर जाने की भी शिकायत की है। आइए जानते हैं कि इसे लेकर गुरुग्राम के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने क्या कहा है।

शहर में कितनी बारिश हुई?

प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 9 जुलाई शाम 7 बजे से लेकर 10 जुलाई सुबह 7 बजे तक यानी 12 घंटों  में गुरुग्राम में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें 9 जुलाई को शाम 7:30 बजे से रात 9:00 बजे के बीच हुई 103 मिमी की अत्यधिक तीव्र बारिश भी शामिल है। 

गुरुग्राम में ऑरेंज अलर्ट जारी

गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि “सभी निजी और कॉर्पोरेट संस्थानों से अनुरोध है कि वे 10 जुलाई 2025 को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दें।”

नगर निगम ने क्या बताया?

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद जलजमाव को लेकर गुरुग्राम नगर निगम की ओर से भी जानकारी साझा की गई है। नगर निगम ने बताया है कि “शहर के विभिन्न हिस्सों में जल निकासी का कार्य तेजी से जारी है। नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद है और पानी की निकासी सुनिश्चित कर रही है। सड़कों पर टूटे पेड़ों को हटाने का कार्य तेजी से जारी है। अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर जलनिकासी कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। कई जगहों पर पंप के माध्यम से जल निकासी का कार्य जारी है।” नगर निगम ने कहा है कि जल निकासी का काम युद्धस्तर पर जारी है। शहरवासियों की सुविधा के लिए पूरी क्षमता से काम हो रहा है।

ये भी पढ़ें- भूकंप के तेज झटके से हिली दिल्ली-NCR की धरती, सहमे लोग, जानिए कितनी रही तीव्रता

हरियाणा के इस शहर में शुरू हो सकता है ‘डिज्नीलैंड पार्क’, CM नायब सैनी ने दी जानकारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *