मलेशिया में पतंग की तरह लहराते हुए नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, देखें VIDEO


Malaysia Helicopter Crash
Image Source : @AZ_INTEL_
Malaysia Helicopter Crash

Malaysia Helicopter Crash: मलेशिया के जोहोर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पुलिस का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस का हेलीकॉप्टर आपात लैंडिंग के दौरान सीधे नदी में जा गिरा। हेलीकॉप्टर नियमित सैन्य अभ्यास में शामिल था और इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद राहत की बात यह रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों को बचा लिया गया है। मलेशिया की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा है कि हादसे की जांच एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो करेगा।

देखें वीडियो

मलेशिया में हुए हेलीकॉप्टर का वीडियो भी सामने आया है। मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने तंजुंग कुपांग पुलिस स्टेशन से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई। तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर नदी में जा गिरा। नदी में गिरने के तुरंत बाद बचाव टीमों ने सभी को बचा लिया। 

1996 में पुलिस को मिला था हेलीकॉप्टर

मलेशिया में हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर फ्रांस में निर्मित एयर बस AS355N मॉडल था।  सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि यह एक लाइट यूटिलिटी सिंगल रोटर हेलीकॉप्टर था। इसका प्रोडक्शन 1975 से 2016 तक हुआ था। इस हेलीकॉप्टर का उपयोग दुनियाभर में सुरक्षा बलों, प्राइवेट चार्टर और कॉर्पोरेट सेवाओं द्वारा किया जाता है। मलेशियाई पुलिस को यह हेलीकॉप्टर 1996 में डिलीवर किया गया था। 2023 के नवंबर में इन्हें बदलने के लिए नए टेंडर जारी किए थे।

पुलिस महानिरीक्षक ने क्या कहा?

हेलीकॉप्टर के पुराने होने के दावे को लेकर पुलिस महानिरीक्षक दातुक सेरी मोहम्मद खालिद इस्माइल ने कहा कि, ” पुरना होना कोई समस्या नहीं है, उचित रखरखाव महत्वपूर्ण है। जो हुआ वह हमारे नियंत्रण से बाहर था।” जिस समय हेलीकॉप्टर नदी में गिरा उस वक्त इसमें सवार तीन अधिकारी पुलिस वायु इकाई के सदस्य थे जबकि अन्य दो तांजुंग कुपांग पुलिस स्टेशन में तैनात हैं।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के वाशिंगटन में दिखा बादलों को अद्भुत नजारा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

पुर्तगाल में भीषण गर्मी के बीच समुद्र तट पर दिखा हैरान करने वाला नजारा, देखें VIDEO

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *