रिलीज से 1 दिन पहले कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के रिलीज पर लगी रोक, हाईकोर्ट ने दिया आदेश


Udaipur Files
Image Source : INSATGRAM
उदयपुर फाइल्स

दिल्ली हाईकोर्ट ने कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज से एक दिन पहले ही रोक लगा दी है। फिल्म कल यानी 11 जुलाई शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार थी। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड  द्वारा जारी सर्टिफिकेट के खिलाफ दायर पुनरीक्षण याचिका पर केंद्र सरकार के फैसला लेने तक फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई। बता दें कि उदयपुर में हुए कन्हैयालाल टेलर के हत्याकांड पर ये फिल्म बनी है। ये मामला 3 साल पहले 2022 में सामने आया था। जब 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में 2 इस्लामिक कट्टरपंथियों ने कन्हैयालाल नाम के टेलर की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद काफी बवाल मचा था और पूरा राजस्थान गुस्से से सुलग उठा था। अब इस मामले को लेकर फिल्म बन रही है। जो 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार थी। अब हाईकोर्ट ने गुरुवार को फिल्म के रिलीज से ठीक 1 दिन पहले इस पर रोक लगा दी है। 

विजयराज ने निभाया फिल्म का लीड किरदार

बता दें कि फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विजय राज ने फिल्म में कन्हैयालाल का किरदार निभाया है। इसके साथ ही प्रीति और मुश्ताक खान भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें कट्टरपंथी और हिंसा की झलकियां सामने देखने को मिली थी। फिल्म को भारत एस श्रीनेट और जयंत सिन्हा ने मिलकर डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी अमित जानी, भरत सिंह और जयंत सिन्हा ने लिखी है। फिल्म असल घटना पर आधारित है। 

फिल्म का हो रहा था विरोध

फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही इसका विरोध भी देखने को मिला था। जमात उलेमा ए हिंद के मौलाना अर्शद मदानी ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। इतना ही नहीं इस्लामी संगठनों ने मिलकर हाईकोर्ट में इस फिल्म के रिलीज इसके बाद फिल्म को लेकर कुछ लोगों का विरोध भी सामने आया था। अब हाईकोर्ट ने रिलीज से ठीक 1 दिन पहले इस पर रोक लगा दी है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *