
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल।
सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रहता है। नेटिजन्स की दुनिया में कई लव स्टोरी जन्म लेती हैं और कई का ब्रेकअप हो जाता है। ठीक ऐसा ही नजारा एक बार फिर लंदन में देखने को मिला। ये नजारा एक खूबसूरत शाम का था। कभी सोशल मीडिया पर सिर्फ अफवाहों की शक्ल में तैरती लव स्टोरी, अब पहली बार लंदन की एक शाम में हकीकत की हल्की सी झलक छोड़ गई। शुभमन गिल और सारा तेंदुलक, दोनों पहली बार एक ही महफिल में, एक ही फ्रेम में दिखाई दिए। दोनों के बीच की केमिस्ट्री की हल्की सी झलक भी देखने को मिली। अब दोनों को एक ही छत के नीचे देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और उनके इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सारा ने उठाया कैमरा, पर निकल चुके थे गिल!
मौका था युवराज सिंह द्वारा आयोजित एक चैरिटी डिनर का, जो उन्होंने अपने YUVCAN कैंसर फाउंडेशन के लिए फंड जुटाने की खातिर आयोजित किया था। 8 जुलाई की इस बेहद खास लंदन ईवनिंग में शुभमन अपनी पूरी टीम और कोचिंग स्टाफ के साथ पहुंचे, वहीं सारा ने अपने पापा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ एंट्री ली। महफिल में हर तरफ कैमरों की चमक थी, तालियों की गूंज थी और हसीनों की हलचल थी। भारतीय टीम की एंट्री हो रही थी और मोबाइल कैमरे ऑन हो रहे थे, लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों की नजर एक खास डिटेल पर टिक गई। सारा तेंदुलकर ने वीडियो बनाना शुरू किया पर शुभमन गिल पहले ही आगे निकल चुके थे। उन्होंने कैमरा उनकी ओर घुमाकर उन्हें रिकॉर्ड किया, फिर बाकी टीम की ओर कैमरा किया।
यहां देखें वीडियो
इस बात ने खींचा लोगों का ध्यान
इसी दौरान लोगों की नजर एक और चीज पर पड़ी। दरअसल शुभमन गिल जैसे ही आगे बढ़ रहे थे, उनकी निगाहें सारा की ओर थीं। ये मोमेंट कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब तेजी से वायरल हो रहा है। कहानी में दिलचस्प मोड़ ये है कि शुभमन गिल टीम के सबसे आगे चल रहे थे और जब तक सारा ने अपना फोन निकाला और कैमरा ऑन किया, तब तक वो पल पीछे छूट चुका था। हालांकि, उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को रिकॉर्ड किया, लेकिन जिसके लिए कैमरा उठाया गया, वो फ्रेम से पहले ही बाहर हो चुका था।
क्या फिर से पास आ रहे हैं शुभमन-सारा?
शुभमन और सारा के बीच की ‘अफवाहों’ की फाइलें सोशल मीडिया पर पहले भी बहुत खंगाली जा चुकी हैं। एक दौर में दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते थे, साथ में छुट्टियों पर होने के कयास भी खूब लगे थे, लेकिन न कभी कोई ऑफिशियल बयान आया और न ही किसी ने खुलकर कुछ कबूला और अब, ये एक डिनर पार्टी में साथ दिखे। एक ही छत, एक ही शाम, लेकिन कैमरा ने दोनों को एक साथ नहीं पकड़ा। फिर भी एक वीडियो क्लिप से इंटरनेट का पारा फिर चढ़ गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘क्या कहती है ये खामोश मुलाकात? क्या फिर से ये साथ आ गए हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘क्या ये सिर्फ एक इत्तेफाक था?’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘इनका प्यार कभी कम नहीं हुआ था।’