2 मुस्लिम युवकों ने कबूला- हिंदू लड़कियों को बहला फुसला कर शादी करने के पैसे मिले; इंदौर ‘लव जिहाद’ में पहली बार सामने आए चौंकाने वाले सबूत


indore love jihad
Image Source : INDIA TV
इंदौर ‘लव जिहाद’ की फंडिंग के सबूत सामने आए।

देश में लव जिहाद पर काफी बवाल मच चुका है। मुस्लिम युवकों के अपनी पहचान बदलकर हिन्दू लड़कियों को दोस्ती के जाल में फंसाने और उनके साथ शादी करके उनकी जिंदगी नर्क बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन पहली बार इसके सबूत सामने आए हैं। इंदौर में दो आरोपियों ने कैमरे पर लव जिहाद का सच कबूल किया है। इन दोनों युवकों ने साफ-साफ कहा है कि लव जिहाद के लिए पैसे मिले हैं।

साहिल बना अर्जुन और अल्ताफ बना राज 

दोनों लड़के जिस शख्स का नाम ले रहे हैं वो अनवर कादरी हैं। ये वही अनवर कादरी है जिसपर लव जिहाद के लिए फंड देने का आरोप है। अनवर कादरी पर आरोप है कि उसने हिंदू लड़कियों को फंसाकर शादी करने के लिए इंदौर के दो मुस्लिम लड़कों साहिल शेख और अल्ताफ को 3 लाख रुपये दिए। साहिल को 2 लाख और अल्ताफ को 1 लाख रुपये का एडवांस दिया। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपना नया प्रोफाइल बनाया। साहिल ने अपना नाम अर्जुन रखा और अल्ताफ सोशल मीडिया पर राज बन गया। साहिल कार के शोरूम में हेल्पर का काम करता था जबकि अल्ताफ घरों में रंगाई पुताई का काम करता था।

दोनों ने हिंदू लड़कियों से दोस्ती की, उनका शारीरिक शोषण किया लेकिन जब लड़कियों को साहिल और अल्ताफ की असलियत पता लगी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। अब शाहिल और अल्ताफ पुलिस की गिरफ्त में हैं। 

देखें वीडियो-

कौन है अनवर कादरी?

लव जिहाद फंडिंग में जिस कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी का नाम सामने आया है। उसका विवादों से पुराना नाता रहा है, वह कई बार जेल जा चुका है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लोगों से पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगवा चुका है। उसकी क्राइम फाइल इतनी लंबी चौड़ी है कि कादरी के नाम के साथ डकैत लिखा जाता है लेकिन इस बार उसने हिंदू लड़कियों की जिंदगियों पर डाका डाला है। अब मध्य प्रदेश सरकार उसे सबक सिखाने की तैयारी में है। अनवर कादरी पर कैसे शिकंजा कस रहा है।

  1. अनवर कादरी अभी इंदौर का कांग्रेस पार्षद है। 1997 में उसके खिलाफ डकैती का केस दर्ज हुआ था इसीलिए कादरी के नाम के साथ डकैत जुड़ गया है।
  2. अनवर कादरी पर कुल 18 केस दर्ज हैं जिनमें दंगा, हत्या की कोशिश, सांप्रदायिक तनाव, लोगों पर हमला, हिंसा फैलाना और धार्मिक स्थानों पर अटैक जैसे मामले शामिल हैं।
  3. अपने खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद अनवर कादरी फरार है। इंदौर पुलिस ने अनवर कादरी के खिलाफ NSA भी लगाया गया है। साथ ही उसपर इनाम भी घोषित कर दिया है।

13 जून को पुलिस ने साहिल शेख और अल्ताफ को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ के बाद 16 जून को बाणगंगा थाना पुलिस ने अनवर कादरी के खिलाफ केस दर्ज किया। इंदौर पुलिस को शक है कि अनवर कादरी ने इन दो युवकों को ही नहीं, और लड़कों को भी इस काम के लिए फंडिंग की थी।

लव जिहाद का नेटवर्क ध्वस्त, अब चलेगा बुलडोजर?

कादरी फिलहाल फरार है लेकिन उसे अपने मकान पर बुलडोजर चलने का डर सता रहा है इसलिए वो बुलडोजर कार्रवाई से बचने के लिए कोर्ट पहुंच चुका है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। कादरी के लिए कानून के लंबे हाथ से बचना मुश्किल है। जैसे ही वो पुलिस की गिरफ्त में आएगा, लव जिहाद के फंडिंग के पीछे कितने चेहरे हैं, इसका राज खुल जाएगा।

यह भी पढ़ें-

दो बार गर्भपात..7 साल तक यौन शोषण, दिल्ली में लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला, पीड़िता ने की सुसाइड की कोशिश

18 साल की हिंदू लड़की को ओमान में बेचना चाहता था मोहम्मद इस्लाम, पुलिस ने लव जिहाद की भेंट चढ़ने से बचाया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *