29 फिल्मी सितारों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पर ED ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी ऐप्स प्रमोट करने का आरोप


vijay devarakonda to rana daggubati
Image Source : INSTAGRAM
विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती।

ED ने तेलंगाना के 29 जाने-माने फिल्म एक्टर्स, यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इन सभी पर गैरकानूनी सट्टेबाजी ऐप्स का प्रमोशन करने का आरोप है। इस लिस्ट में टॉलीवुड के बड़े नाम जैसे विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मंचु लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, प्रणीता सुभाष, अनन्या नागल्ला, एंकर श्रीमुखी, यूट्यूबर हर्षा साई, बय्या सनी यादव और लोकल बॉय नानी जैसे कई पॉपुलर चेहरे शामिल है।  

मार्च में सामने आया था विवाद

मामले की शुरुआत मियापुर के एक बिजनेसमैन फणिंद्र शर्मा की शिकायत से हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बड़े फिल्मी चेहरे और सोशल मीडिया स्टार्स लोगों को इन सट्टेबाजी ऐप्स की तरफ खींच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के ऐप्स से मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास फैमिलीज को काफी नुकसान हो रहा है। इस शिकायत के बाद साइबराबाद पुलिस ने 19 मार्च 2025 को 25 सेलिब्रिटीज के खिलाफ FIR दर्ज की थी और कार्रवाई शुरू की थी। बाद में इस मामले की जांच में ईडी शामिल हुआ है।

इस मामले में की जा रही है पूछताछ

ED ने इस मामले में PMLA के तहत ECIR (FIR) दर्ज कर ली है और इस केस को अपने हाथ में ले लिया है। ED अब इन सभी स्टार्स और इंफ्लुएंसर्स से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने कितने पैसे में प्रमोशन किया, पेमेंट कैसे मिला और टैक्स डिटेल्स क्या है। जांच में सामने आया है कि इन ऐप्स के जरिए हजारों करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। ये ऐप्स युवाओं को जल्दी पैसा कमाने का लालच देते है, लेकिन बाद में लोग आर्थिक और मानसिक तौर पर टूट जाते है।

पहले भी सामने आया था ऐसा ही मामला

बता दें, बीते साल भी महादेव बेटिंग एप का मामला सामने आया था। उस मामले में भी कई बॉलीवुड, टॉलीवुड और टीवी सितारों का नाम उछला था। उस मामले में तेजी से कार्रवाई की गई थी। अब इस मामले में भी ईडी कार्रवाई कर रही है। पूछताछ और जांच के बाद साफ होगा कि ये कितना बड़ा घोटाला है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *