IND vs ENG: पहले दो टेस्ट में ही टूटा 100 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्या लॉर्ड्स में लिखा जाएगा नया इतिहास


Ben Stokes and shubman gill
Image Source : GETTY
बेन स्टोक्स और शुभमन गिल

India vs England Test Records: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज अपने आप में ऐतिहासिक होती जा रही है। पांच मैचों की सीरीज के अब तक दो ही मुकाबले हुए हैं, इसमें ही इतने कीर्तिमान बन गए हैं। अगर यही सिलसिला आगे भी जारी रहा तो फिर और क्या क्या होगा, कहना मुश्किल है। किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि पहले दो टेस्ट में ही अब से करीब 100 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा। अ​ब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या लॉर्ड्स में नया इतिहास लिखा जाएगा। 

पहले दो टेस्ट में पहली बार दोनों टीमों ने मिलकर बनाए इतने रन

दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच जो सीरीज इस वक्त खेली जा रही है, उसके पहले दो मैचों में ही इतने रन बन गए हैं कि 100 साल पुराना एशेज का कीर्तिमान टूट गया है। साल 1924.25 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज सीरीज के दौरान पहले दो मैचों में 3230 रन दोनों टीमों ने मिलकर बनाए थे। तब से लेकर अब तक क्रिकेट खेलने का तरीका काफी बदल गया है। अब धीमी बल्लेबाजी नहीं होती। हर खिलाड़ी आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश करता है, लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि इसके बाद भी अभी तक ये रिकॉर्ड टूटा नहीं था। अब भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले दो मैचों में ही दोनों टीमों ने मिलकर 3365 रन बना दिए हैं, जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 

पहले मैच में दोनों टीमों ने बनाए कितने रन

सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था। पहले मैच की पहली पारी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 465 रन बना दिए और इंग्लैंड ने 373 रन बनाकर आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने मैच को पांच विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने का काम किया। इस बीच अगर रनों की बात की जाए तो पहले मैच में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 1673 रन बने थे। 

दूसरे टेस्ट में रच दिया गया इतिहास

इसके बाद आते हैं सीरीज के दूसरे मैच पर। इसमें भी भारतीय ने पहल बल्लेबाजी की और पहली पारी में 587 रन बना दिए। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 407 रन बनाए थे। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 427 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 रन ही बना सकी। इस मैच को भारत ने 336 रनों से अपने नाम किया है और सीरीज को भी बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। 

अब लॉर्ड्स टेस्ट पर लगी हुई है सभी की नजर

अब अगर दोनों टीमों के पहले दो टेस्ट के रन जोड़ दिए जाएं तो ये कुल मिलाकर 3365 हो जाते हैं। जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो हम आपको बता ही चुके हैं। अब सभी की नजर लॉर्ड्स पर है। क्या इस मैच में भी रनों का ऐसा ही अंबार खड़ा होगा। अगर हां, तो फिर समझ लीजिए कि कुछ और नए नए कीर्तिमान और रिकॉर्ड फिर से जानने और समझने के लिए तैयार हो जाइए। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *