India-US Trade Deal: अमेरिका के साथ दूसरे दौर की बातचीत के लिए दोबारा वॉशिंगटन जाएगा भारतीय दल, जानें डिटेल्स


India-US Trade Deal, trade deal, trade agreement, washington, donald trump, tariff, tariff war

Photo:AP पहले दौर की बातचीत के बाद हाल ही में वापस लौटा है भारतीय दल

भारतीय वाणिज्य मंत्रालय का एक दल प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ एक और दौर की बातचीत के लिए जल्द ही वॉशिंगटन की यात्रा करेगा। एक सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के अंतरिम और पहले चरण, दोनों पर बातचीत होगी। यात्रा की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दल के अगले हफ्ते वॉशिंगटन जाने की उम्मीद है। 

पहले दौर की बातचीत के बाद हाल ही में वापस लौटा है भारतीय दल

भारत की तरफ से मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय दल समझौते पर बातचीत पूरी करने के बाद इस महीने की शुरुआत में ही वॉशिंगटन से लौटा है। ये यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका ने अतिरिक्त टैरिफ (भारत के मामले में ये 26 प्रतिशत है) को 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया है। वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि भारत, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत और उसे अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा है। इस समझौते के पहले चरण को इस साल की शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे पहले, दोनों देश एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।

26 देशों के साथ 14 से FTA लागू हुए

अग्रवाल ने कहा कि भारत ने अब तक 26 देशों के साथ 14 से ज्यादा मुक्त व्यापार समझौते (FTA) लागू किए हैं। उन्होंने यहां ‘एक्सपोर्ट लॉजिस्टिक’ पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ”अब हम प्रमुख बाजारों के साथ जुड़ रहे हैं। हमने हाल ही में ब्रिटेन के साथ एक समझौता किया है। हम यूरोपीय संघ के साथ बातचीत के अग्रिम चरण में हैं। हम अमेरिका के साथ भी समझौते पर बातचीत कर उसे अंतिम रूप देने का प्रयास कर रहे हैं।”

इन देशों के साथ भी चल रही है बातचीत

उन्होंने कहा कि भारत, चिली और पेरू सहित लैटिन अमेरिकी देशों के साथ भी व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है। अग्रवाल ने कहा, ”हमने ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात के साथ व्यापार समझौता किया है। हम न्यूजीलैंड के साथ बातचीत कर रहे हैं। हम प्रमुख व्यापारिक साझेदारों तथा प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापक स्तर पर जुड़े रहे हैं।”

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *