Samsung के नए फोल्डेबल फोन की भारत में कितनी है कीमत? जानें कब से खरीद सकते हैं आप


Samsung Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip
Image Source : SAMSUNG
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्डेबल सीरीज

Samsung ने अपनी नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस साल दो नहीं तीन फोल्डेबल फोन लॉन्च किए हैं। इनमें एक बुल स्टाइल फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 और दो क्लमशेल स्टाइल फ्लिप फोन Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE शामिल हैं।

सैमसंग के ये तीनों फोन Android 16 पर बेस्ड OneUI 8 के साथ आते हैं और इनमें तगड़े AI फीचर्स मिलते हैं। यही नहीं, पहली बार कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोन में Galaxy Ultra वाला 200MP कैमरा यूज किया है। आइए, जानते हैं भारत में इनकी कीमत कितनी है और इन्हें कब से खरीदा जा सकता है…

Samsung Galaxy Z Fold 7

Samsung का यह फोन 1,74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है। इसे अभी से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और इसकी सेल 25 जुलाई से भारत में शुरू होगी। यह फोन चार कलर ऑप्शन- ब्लू शैडो, सिल्वर शैडो, जेट ब्लैक और एक्सक्लूसिव मिंट में आता है। यह तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है।







Samsung Galaxy Z Fold 7 कीमत
12GB रैम + 256GB 1,74,999 रुपये
12GB रैम + 512GB 1,86,999 रुपये
16GB रैम + 1TB 2,10,999 रुपये

Samsung Galaxy Z Flip 7

Samsung Galaxy Z Flip 7 को 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन चार कलर ऑप्शन- ब्लू शैडो, जेट ब्लैक, कोरल रेड और एक्सक्लूसिव मिंट में आता है। इसे 12 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सेल भी 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी।






Samsung Galaxy Z Flip  कीमत
12GB रैम + 256GB 1,09,999 रुपये
12GB रैम + 512GB 1,21,999 रुपये

Samsung Galaxy Z Flip 7 FE

सैमसंग का यह अफोर्डेबल फ्लिप फोन 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और व्हाइट में खरीदा जा सकता है। इसे भी 12 जुलाई से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा और इसकी सेल भी 25 जुलाई से शुरू होगी।






Samsung Galaxy Z Flip 7 FE कीमत
8GB रैम + 128GB 89,999 रुपये
8GB रैम + 256GB 94,999 रुपये

यह भी पढ़ें –

Samsung ने लॉन्च किया 200MP कैमरा वाला फोल्डेबल फोन, मिलते हैं धांसू फीचर्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *