VIDEO: रूस ने यूक्रेन पर फिर कर दी ड्रोन और मिसाइलों की बरसात, राजधानी कीव में मचा कोहराम


Russia Ukraine War
Image Source : AP
Russia Ukraine War

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार रात बड़े पैमाने पर फिर से मिसाइल और ड्रोन हमले किए है। रूस के हमलों में शहर के कई इलाकों में आग लग जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। यूक्रेनी अधिकारियों ने इन हमलों के बारे में जानकारी दी है। इससे एक दिन पहले भी रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमला किया था। यह तीन साल से जारी युद्ध के दौरान किया गया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला था। 

‘अंधेरे में भाग रहे थ लोग’

कीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख तिमुर तकाचेंको के अनुसार, कीव निवासियों के लिए एक और तनावपूर्ण रात रही, जिसमें कई लोग बच्चों, पालतू जानवरों और कंबलों के साथ जान बचाने के लिए अंधेरे में भागते रहे तथा कम से कम 22 लोग घायल हो गए। रात में ड्रोन की भयावह आवाज सुनाई दे रही थी, जो रिहायशी इलाकों में विस्फोट कर रहे थे और 10 घंटे तक चले हमले के दौरान अंधेरे में आग की लपटें उठ रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि रूस ने कीव और पांच अन्य क्षेत्रों पर 397 शाहिद समेत अन्य ड्रोन, साथ ही क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। 

क्या बोल राष्ट्रपति जेलेंस्की?

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘यह रूसी आतंक का स्पष्ट विस्तार है। हर रात सैकड़ों शाहिद ड्रोन, लगातार मिसाइल हमले, यूक्रेनी शहरों पर बड़े पैमाने पर हमले हो रहे हैं।’’ यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार मिशन ने बृहस्पतिवार को बताया कि जून में, युद्ध के दौरान सबसे अधिक नागरिक हताहत हुए, जिसमें 232 लोग मारे गए और 1,343 घायल हुए है, जबकि रूस ने पिछले वर्ष इसी महीने की तुलना में 10 गुना अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं। 

Russia Ukraine War

Image Source : AP

Russia Ukraine War

कितने लोगों की हुई मौत?

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 24 फरवरी 2022 को रूस द्वारा अपने पड़ोसी देश पर बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू होने के बाद से 716 बच्चों सहित कम से कम 13,580 नागरिक मारे गए हैं और 34,000 से अधिक घायल हुए हैं। रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच दो दौर की सीधी शांति वार्ता से लड़ाई रोकने में कोई प्रगति नहीं हुई है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि संभावित तीसरे दौर की वार्ता की कोई तारीख तय नहीं है।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के वाशिंगटन में दिखा बादलों को अद्भुत नजारा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

मलेशिया में पतंग की तरह लहराते हुए नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, देखें VIDEO

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *