
प्रसिद्ध कृष्णा और शुभमन गिल
India vs England 3rd Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे टेस्ट में भारत ने वापसी करते हुए मुकाबला 336 रनों से अपने नाम कर लिया था। अब तीसरे टेस्ट में अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। कप्तान शुभमन गिल ने प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह की एंट्री हुई है।
दूसरे टेस्ट में ले सके सिर्फ एक विकेट
इंग्लैंड दौरे पर अभी तक प्रसिद्ध कृष्णा अपनी लय में नहीं दिखाई दिए हैं। दूसरे टेस्ट में जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। वहां उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा। पूरे मैच में वह सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके और उनके खिलाफ अंग्रेज बल्लेबाजों ने बहुत ही आसानी से रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 72 रन और दूसरी पारी में 39 रन लुटाए थे।
कप्तान गिल ने नहीं दी जगह
इसके अलावा पहले टेस्ट मैच में भी उनकी लाइन लेंथ बिगड़ी हुई थी और वह प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए थे। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 128 रन और दूसरी पारी में 92 रन दिए थे। अब उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए ही कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है। जबकि आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस के लिए ही खेलते हैं, जिसके कप्तान गिल हैं। आईपीएल 2025 में कृष्णा ने अच्छा प्रदर्शन किया था और 25 विकेट लेते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर वह अपना जादू नहीं दिखा पाए।
भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वह भारत के लिए 17 वनडे मैचों में 29 विकेट झटक चुके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर 8 विकेट दर्ज हैं।
तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया में मनमानी पर आमादा हैं कप्तान गिल, अभी तक नहीं मिला इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका
IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की प्लेइंग 11 में स्टार गेंदबाज की वापसी