
कपिल शर्मा, गिन्नी और कैफे की झलक।
कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा उनकी मशहूर रोमांटिक केमिस्ट्री की वजह से नहीं, बल्कि उनके नए कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग की घटना के कारण हो रही है। सिर्फ सात दिन पहले कनाडा के सरे इलाके में खोले गए उनके कैफे को खालिस्तानी आतंकियों ने निशाना बनाया है। कैफे की ओपनिंग के बाद से ही इसकी खूब तारीफ हो रही थी। कपिल के कैफे के इंटिरियर से लेकर खाने की चर्चा थी, लेकिन अब माहौल पूरी तरह बदल गया है। इस खुशी के बीच अचानक हुई फायरिंग की घटना ने ओपनिंग के जश्न को फीका कर दिया है। कपिल-गिन्नी के फैंस भी इस घटना से चिंतित हैं। इस बीच कपिल और गिन्नी की टीम ने उनकी ओर से पहला बयान जारी किया है। इस बयान से जाहिर हो रहा है कि दोनों सदमे में हैं।
क्या है कपिल की टीम का कहना?
कैप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा है, ‘दिल से एक संदेश- हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए गर्मजोशी, लोगों को जोड़ने और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला था। उस सपने के साथ हिंसा का जुड़ना दिल दहला देने वाला है। हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। आपके दयालु शब्द, प्रार्थनाएं और डीएम के जरिए साझा की गई यादें आपके विचार से कहीं ज़्यादा मायने रखती हैं। यह कैफे आपके उस विश्वास की वजह से है जिसे हम मिलकर बना रहे हैं। आइए हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे गर्मजोशी और समुदाय का एक स्थान बना रहे। कप्स कैफे में हम सभी की ओर से धन्यवाद और जल्द ही बेहतर आसमान के नीचे आपसे मुलाकात होगी। आशा और कृतज्ञता के साथ #supportkapscafecanada’
कपिल शर्मा और गिन्नी की टीम का बयान।
सुरक्षा को लेकर कही ये बात
इसी के साथ ही एक और पोस्ट भी साझा किया गया है, जिसमें प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को धन्यावाद दिया गया है। पोस्ट में लिखा है, ‘इस कठिन समय में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और प्रयासों के लिए से पुलिस का भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।’
कपिल के नए कैफे पर हमला
बता दें, देर शाम कपिल शर्मा के नए कैफे के बाहर एक अज्ञात हमलावर ने फायरिंग कर दी, जिसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। घटना सरे कनाडा में कप्स कैफे के सॉफ्ट लॉन्च के बाद हुई। उस दौरान कैफे में कई स्थानीय लोग और स्टाफ मौजूद थे। कनाडा पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके को सील कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस हमले की जिम्मेदारी ‘एनआईए का मोस्ट वांटेड’ आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। हरजीत का दावा है कि वह कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियों से नाराज था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है और फिलहाल किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।