क्या राधिका की हत्या के बाद पिता ने पुलिस को सुनाई झूठी कहानी? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा


Radhika yadav
Image Source : X/
राधिका यादव

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब राधिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि सामने से उनके सीने में चार गोलियां मारी गई थीं। वहीं, राधिका की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले दीपक यादव ने पुलिस से कहा था कि उन्होंने पीछे से राधिका पर गोलियां चलाई थीं। इस खुलासे के बाद यह केस पुलिस के लिए और पेचीदा हो गया है। 

राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार सुबह हत्या कर दी गई थी। राधिका के पिता पर ही हत्या का आरोप है। राधिका के पिता सुभाष यादव ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद यह केस उलझ सकता है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या?

सरकारी अस्पताल बोर्ड के सदस्य और सर्जन डॉ. दीपक माथुर के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में पोस्टमार्टम में सामने आई जानकारी साझा की गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राधिका को चार गोलियां मारी गईं और सभी गोलियां उसके सीने पर लगीं। गोलियों को शरीर से निकालकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं, हत्या के आरोपी दीपक यादव ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने पीछे से राधिका पर गोलियां चलाई थीं।

क्या है मामला?

राधिका यादव गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी थीं। 25 वर्षीय राधिका ने कई मेडल जीते थे, लेकिन कंधे की चोट के चलते वह टेनिस में अपना करियर आगे नहीं बढ़ा सकीं। ऐसे में उन्होंने एकेडमी खोल ली और बच्चों को ट्रेनिंग देने लगीं। वह सोशल मीडिया पर रील बनाने की भी शौकीन थीं और उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था। राधिका के पिता को यह पसंद नहीं था। ऐसे में पिता के साथ उनके रिश्ते खराब होते चले गए और गुरुवार (10 जुलाई) को राधिका के पिता ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

समाज के ताने वाली बात में झोल

राधिका की मौत के बाद सामने आया कि उनकी रील बनाने की आदत से नाराज पिता ने हत्या की है। हालांकि, बाद में कहा गया कि समाज के लोग राधिका को पिता को ताना देते हुए कहते थे कि बेटी की कमाई खाता है। इस वजह से पिता ने बेटी की हत्या की। बाद में मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राधिका के पिता कई प्रॉपर्टी के मालिक थे। उन्हें हर महीने अलग-अलग घरों के किराए से 17 लाख रुपये की कमाई होती थी। उन्होंने कुछ साल पहले राधिका को बहुत महंगा टेनिस रैकेट भी गिफ्ट किया था। वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे। ऐसे में बेटी की कमाई खाने का ताना उन्हें कौन दे सकता था।  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *