
जो रूट
Joe Root Test Century: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक जो रूट ने एक और टेस्ट शतक लगा दिया है। वैसे तो रूट के पास मौका था कि वे लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही दिन अपनी सेंचुरी पूरी कर लेते, लेकिन वे 99 रन पर नाबाद लौटे। आखिरी ओवर में तो रवींद्र जडेजा ने मजे मजे में उन्हें मौका भी दिया कि वे एक नहीं, बल्कि दो रन लेकर अपनी शतक पूरा करें, लेकिन इसके बाद भी वे 99 रन पर ही नॉट आउट लौटे। इसके बाद जब दूसरे दिन का मैच शुरू हुआ तो पहली बॉल से इसी बात का इंतजार था कि जो रूट का शतक कब पूरा होगा। उन्होंने भी ज्यादा देरी नहीं की और सेंचुरी ठोक दी।
जो रूट ने टेस्ट में लगाई
जो रूट ने इस शतक के साथ ही कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का काम किया है। अगर केवल टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो जो रूट की ये 37वीं सेंचुरी है। भारत के राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक लगाए हैं। अभी तक तो ये जो रूट की बराबरी पर थे, लेकिन अब जो रूट आगे निकल गए हैं। वहीं बात अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की करें तो वहां भी उन्होंने महेला जयवर्धने को पीछे किया है और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी पर पहुंच गए हैं।
महेला से निकले आगे, हाशिम अमला की बराबरी की
जो रूट की ये 55वीं इंटरनेशनल सेंचुरी है। इंटरनेशनल क्रिकेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर यहां बात की जा रही है। वैसे तो इसमें सचिन तेंदुलकर 100 शतक लगा कर नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हैं। श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 54 शतक लगाए हैं, वे अब रूट से पीछे हो गए हैं। वहीं हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 55 शतक लगाए हैं, जो रूट उनके बराबरी पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में है जो रूट का जलवा
जो रूट अब तक 156 टेस्ट मैच खेलकर 13 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। सचिन तेंदुलकर तो खैर 15,921 रन बनाकर इस वक्त पहले नंबर पर हैं, लेकिन रूट जल्द ही रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं। इन्हें पीछे करने के लिए रूट को कोई बहुत बड़ी पारी नहीं खेलनी हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात जाए तो उस लिस्ट में इस वक्त रूट नंबर 5 पर हैं।