बारिश में डूबा गुरुग्राम का पॉश इलाका, लड़की ने VIDEO बनाकर दिखाए हालात; सिर पकड़ लेंगे आप


Gurugram, Gurugram posh area, Waterlogging
Image Source : SOCIAL MEDIA
बारिश के बाद गुरुग्राम के पॉश इलाके की हालत

बारिश का मौसम लगभग हर किसी को पसंद होता है मगर इसी बारिश के बाद कई इलाकों की ऐसी हालत हो जाती कि उसे देखना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। अभी दो दिन पहले अच्छी-खासी बारिश हुई और बारिश होते ही कई इलाकों की ऐसी हालत हुई कि पूछो मत। कहीं आधे पैर तक, कहीं घुटने तक तो कहीं कमर तक पानी भर गया और इस वजह से लोगों को वहां से गुजरने में समस्या हुई। इसके खूब सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब कुछ पॉश इलाके की बात करते हैं। अभी गुरुग्राम के एक रिहायशी इलाके का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वहां के हालात देखने को मिले।

लड़की ने वीडियो में क्या बताया?

बारिश के गुरुग्राम के DLF Phase 5 का एक वीडियो वायरल हो रहा जो वहां रहने वाली एक लड़की ने बनाया। उस वीडियो में वो वहां के हालात बता रही है। वो वीडियो में दिखाती है कि सोसाइटी में बिजली नहीं है। वो सड़कों पर भरा हुआ पानी दिखा रही है और इसके साथ ही वो घरों में भी घुसा हुआ पानी दिखा रही है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में महिला ने बताया कि वहां का किराया 70-75 हजार रुपए हैं और उसके बाद ऐसी हालत है। लड़की ने कैप्शन में यह भी पूछा कि बेसिक चीजें कहां है, बिजली ड्रेनेज? उसने आगे लिखा- यह सब खराब प्लानिंग है, यह अनदेखी है। क्या ऐसा गुरुग्राम अगला ग्लोबल शहर बनेगा?

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ashwi.hue नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 10 साल पहले दिल्ली-एनसीआर छोड़ने का फैसला मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय था। दूसरे यूजर ने लिखा- सच में गांव ही है गुड़गांव। तीसरे यूजर ने लिखा- इसलिए नोएडा बहुत जल्द बेहतर हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-

प्रतिभा कहीं भी छुपी हो सकती है बस खोजने की जरूरत है, अब चचा का ही टैलेंट देख लीजिए

कच्चे पुल पर सेल्फी लेना पड़ गया भारी, नेता जी संग सारे समर्थक भी धड़ाम से गिरे, देखें Video





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *