
महाअवतार नरसिम्हा
हाल ही में रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रामायण का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज हुआ तो खूब सुर्खियों में रहा। भारत के सबसे पवित्र महाकाव्य रामायण पर बनी ये फिल्म अगले साल 2026 में दीपावली पर रिलीज होगी। इसी बीच एक और पौराणिक कहानी पर बनी फिल्म ‘महाअवतार नरसिम्हा’ भी छाई हुई है। हालांकि ये फिल्म एनिमेटेड है और कमाल के सीन्स के साथ आने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी के साथ एनिमेशन भी दमदार है और लोगों को खूब पसंद आ रही है। बॉलीवुड हीरोइन रवीना टंडन ने भी इस ट्रेलर की तारीफ करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है।
क्यों खास है ये फिल्म?
भारत में कम ही ऐसी एनिमेटेड फिल्में हैं जिन्होंने पॉपुलरिटी में खास मुकाम हासिल किया हो। लेकिन ये फिल्म ट्रेलर से ही देखने में शानदार लग रही है और भव्य सीन्स भी कहानी का असर बढ़ा रहे हैं। कहानी बेहद पवित्र और पौराणिक है। भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार पर बनी है। कहानी में प्रहलाद की भक्ति और होलिका दहन भी देखने को मिल सकता है। ट्रेलर में हिरण्यकश्यप राक्षस का राज और उसकी अखंड तपस्या से मिली शक्तियों का विनाश भी देखने को मिलने वाला है। कहानी में विष्णु के अवतार को भी पर्दे पर काफी शानदार तरीके से दिखाया जा रहा है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल होती है या नहीं।
अश्विन कुमार ने डायरेक्ट की है फिल्म
बता दें कि ये फिल्म अश्विन कुमार ने डायरेक्ट की है और इसकी कहानी डायरेक्टर ने जयापूर्णा दास और रुद्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर लिखी है। कलीम प्रोडक्शन कंपनी के तहत इसे बनाया गया है। साथ ही ये फिल्म 5 भारतीय भाषाओं में रिलीज हो रही है। हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी इस फिल्म को देख सकते हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जुलाई को दस्तक देगी। इसके साथ ही इस फिल्म को देखकर आप डिज्नी के सुपरहीरो भी भूल सकते हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब तारीफ देखने को मिल रही है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी इस फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया था।