
लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (11 जुलाई) को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की किस्त लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की। इस योजना के अंतर्गत 1227.27 करोड़ रूपये 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए भेजे गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले प्रतिमाह 400 रुपये की राशि लाभार्थियों को दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब 1100 रुपये कर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। इस फिल्म में पेंशन योजना के लाभार्थियों की कहानी बताई गई, जिनका जीवन इससे आसान हुआ है।
इस अवसर पर बिहार के सभी 38 जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिनमें जिले के प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, लाभार्थीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 54.5 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। यह समावेशी विकास और सामाजिक न्याय को दर्शाता है।
सीएम बोले- आज खुशी हो रही है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर, 2005 को सरकार में आने के बाद से हम लोगों ने राज्य के विकास के लिए लगातार काम किया है। हमने शुरू से ही सभी वर्गों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। समाज के कमजोर तबकों के हित के लिए हम लोग निरंतर काम कर रहे हैं। 21 जून, 2025 को महिला संवाद कार्यक्रम में महिला प्रतिनिधियों से बातचीत के क्रम में ही हम लोगों ने सोचा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाया जाए। राज्य सरकार ने अब यह तय कर दिया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को हर महीने 400 रुपये की जगह 1,100 रुपये पेंशन की राशि जून 2025 के प्रभाव से दी जाएगी। इसलिए आज पेंशन की बढ़ी हुई राशि को लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे भेज दिया गया है। मुझे बहुत खुशी हो रही है।
10 अगस्त को आएगी अगली किस्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धजनों जिनमें 60 वर्ष के ऊपर की आयु वाले पुरुष एवं महिला दोनों शामिल हैं तथा दिव्यांगजनों, ऐसे पुरुष एवं महिलाएं जो चलने-फिरने, सुनने, बोलने, देखने या सीखने में कठिनाई महसूस करते हैं एवं विधवा महिलायें जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार तीनों तरह के कुल 1 करोड़ 11 लाख से भी अधिक लोगों को जून 2025 के लिए 1100 रूपये प्रति लाभार्थी की दर से कुल 1 हजार 227 करोड़ रुपये से भी अधिक पेंशन की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेज दी गयी है। मैंने विभाग को यह निर्देश दिया है कि इस कार्यक्रम के बाद आगे से हर महीने की 10 तारीख को पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में जरूर भेज दी जाये।
विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले जिन लोगों को काम करने का मौका मिला उन्होंने बिहार के विकास और महिलाओं के उत्थान के लिये कोई काम नहीं किया केवल अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं। हम लोगों ने महिलाओं के उत्थान के लिए प्रारंभ से ही काम किया है। हमारी सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया है। राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। हम लोगों ने समाज के सभी तबकों तथा राज्य के सभी इलाकों के विकास के लिए समान रूप से काम किया है। किसी की उपेक्षा नहीं की गई है। हम लोग शुरू से एक साथ मिलकर बिहार के विकास के लिये काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। आपके जीवन को सम्मानजनक तथा बेहतर बनाने के लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं। मैं आप सभी को बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें-