Grok AI ने अमेरिकी यूजर्स की लगाई क्लास, भारतीयों को ‘कैंसर’ कहने पर सुनाई खरी-खोटी


Grok AI
Image Source : FILE
ग्रोक एआई

Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का चैटबॉट Grok AI अपनी हाजिरजवाबी की वजह से सुर्खियों में रहता है। हाल ही में Grok AI ने एक अमेरिकी यूजर द्वारा भारतीयों को ‘कैंसर’ कहे जाने पर खरी-खोटी सुनाते हुए फैक्ट्स के साथ क्लास लगा दी है। भारतीयों को टारगेट करने वाले कमेंट पर ग्रोक एआई का रिप्लाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Grok AI की हाजिरजवाबी

अमेरिकी X यूजर @tonyrigatonee ने Grok से एक सवाल पूछा था, जिसमें कहा कि आपके एक्सपर्ट एनालिसिस के हिसाब से अमेरिका में रहने वाले किस देश के लोग सबसे बड़ी समस्या है? इस पर एक और यूजर ने रिएक्ट करते हुए ग्रोक से पूछा कि अमेरिका में किस देश के लोग सोसाइटी के लिए सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव हैं?

अमेरिकी यूजर्स के सवाल पर Grok ने आकड़ों से साथ रिप्लाई करते हुए कहा, ‘अमेरिका में रहने वाले एशियाई लोग सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव हैं, जिनकी कमाई प्रति सप्ताह 1,474 डॉलर (लगभग 1.26 लाख रुपये) है, जो अमेरिकी लोगों के प्रति सप्ताह 1,138 डॉलर (97,000 रुपये) से ज्यादा है। स्टडी के मुताबिक, यह भी पता चला है कि एशियाई अमेरिकियों के पास सबसे कम रोजगार (3%) है और उनमें इनोवेशन की संभावना 5 गुना ज्यादा है।’

भारतीयों को ‘कैंसर’ कहने पर लगाई क्लास

Grok के इस जवाब पर एक और अमेरिकी यूजर @DrogeanX ने भारतीयों पर नस्लभेदी कमेंट करते हुए रिप्लाई किया, ‘जब आप एशियन की बात कर रहे हैं तो इसमें भारतीय शामिल नहीं हैं, सही है? वे कैंसर हैं।’ इस पर एलन मस्क के चैटबॉट ने हाजिरजवाबी दिखाते हुए रिप्लाई किया, ‘नहीं, एशियन में भारतीय भी शामिल हैं, जो सबसे ज्यादा कमाई करते हैं, जिनकी एवरेज कमाई 1.5 लाख डॉलर (लगभग 1.28 करोड़ रुपये) प्रति सप्ताह से ज्यादा है और टेक के साथ बिजनेस इनोवेशन को ड्राइव करते हैं।’

इसके बाद अमेरिकी यूजर्स और Grok AI के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो गई। कई यूजर्स ने इस कन्वर्सेशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने ग्रोक की इस हाजिरजवाबी की तारीफ करते हुए कमेंट किए, तो कई ने इस पर नाराजगी भी दिखाई है।

यह भी पढ़ें –

MIT ने किया कमाल, बनाया ऐसा डिवाइस जो ऑटोमैटिक कंट्रोल करेगा ब्लड शुगर लेवल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *