
कार्लोस अल्काराज
Carlos Alcaraz: विंबलडन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने टेलर फ्रिट्ज को रोमांचक मुकाबले में 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (8-6) से हराकर लगातार तीसरी बार विंबलडन के फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने साल 2023, 2024 में भी विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई थी, तब दोनों ही बार उन्होंने खिताब जीता था।
पहले सेट से ही दिखाया धमाकेदार खेल
पहले सेट में कार्लोस अल्काराज ने अपनी क्लास दिखाई और उनके सामने टेलर फ्रिट्ज टिक नहीं सके। कार्लोस ने बहुत ही आसानी से यह सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया और मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद दूसरे सेट में टेलर ने वापसी की और अच्छा खेल दिखाया। इस सेट को उन्होंने 7-5 से जीत लिया। इसके बाद मैच 1-1 से बराबरी पर था।
टाई ब्रेकर में कार्लोस अल्काराज ने जीता मुकाबला
तीसरे सेट में कार्लोस अल्काराज कुछ और ही सोचकर आए थे। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उनकी तेजी का टेलर के पास कोई जवाब नहीं था। वह इस सेट में बिल्कुल असहाय नजर आए। कार्लोस ने इस सेट को बहुत ही आसानी से 6-3 से जीता था। इसके बाद चौथा सेट टाई ब्रेकर में गया, जहां कार्लोस अपने विरोधी खिलाड़ी पर भारी पड़े। यह सेट उन्होंने 7-6(8-6) से अपने नाम कर लिया और इसी के साथ उन्होंने मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया।
अल्काराज जीत चुके हैं पांच खिताब
कार्लोस अल्काराज अभी तक टेनिस की दुनिया में पांच ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं। इसमें दो फ्रेंच ओपन (2024, 2025), दो विंबलडन ओपन (2023, 2024) और एक यूएस ओपन (2025) शामिल है। अब उनके पास छठा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का मौका है। विंबडलन ओपन 2025 के फाइनल में उनका सामना नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
यह भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह ने ध्वस्त किया कपिल देव का महारिकॉर्ड, सभी भारतीय बॉलर्स को छोड़ा पीछे
रवींद्र जडेजा ने जहीर खान को पछाड़ा, इंटरनेशनल क्रिकेट में कर डाला ऐसा कारनामा