
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की फाइल फोटो
पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना के साइबर क्राइम थाने में मामले की शिकायत दी है। जानकारी के मुताबिक ये धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से दी गई है।
लोजपा (R) ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई शिकायत
लोजपा (R) के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने साइबर थाना पटना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस प्रशासन से इस मामले में संलिप्त अपराधी को अभिलंब गिरफ्तार कर उसे पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है। डॉ भट्ट ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला ही नहीं बल्कि दलित नेतृत्व पर भी कुठाराघात है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लोजपा के शिकायत पत्र में क्या लिखा है
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि आज सोशल मिडिया के माध्यम से टाइगर मेराज इदिसी के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक यूट्यूबर के इंस्टा ग्राम अकाउंट पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई है, जो बिलकुल अपराधिक प्रवृति और गैरकानूनी कृत्यों मे संलिप्तता को दर्शाता है। कृपया मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई कर संदिग्ध अपराधी की अविलंब गिरफ्तारी कर उस पर कठोर से कठोर दंड सुनिशचित कराई जाए।