इंग्लैंड में चमका वैभव सूर्यवंशी का दोस्त, ठोक दी सेंचुरी, लगाई चौकों-छक्कों की झड़ी


Ayush Mhatre & Vaibhav Suryvanshi
Image Source : GETTY
आयुष म्हात्रे & वैभव सूर्यवंशी

भारत की अंडर-19 टीम भी इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस वक्त दो टेस्ट मैचों की यूथ सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत की तरफ से आयुष म्हात्रे ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 115 गेंदों पर 102 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए।

नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यूथ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरे पर पहली बार ऐसा हुआ है जब वैभव किसी मैच में 30 रन से कम के स्कोर पर आउट हुए हों। उनके आउट होने के बाद विहान मल्होत्रा नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए आए। म्हात्रे और विहान के बीच दूसरे विकेट के लिए 173 रन की पार्टनरशिप हुई।

आयुष म्हात्रे ने की शानदार बल्लेबाजी

इंग्लैंड का ये दौरा आयुष म्हात्रे के लिए अभी तक अच्छा नहीं रहा था। लेकिन उन्होंने इस मैच में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की है। इस टेस्ट मैच में म्हात्रे ने 107 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। हालांकि वह शतक लगाने के बाद अपनी पारी को ज्यादा आगे बढ़ा नहीं पाए और पारी की 38वीं गेंद पर आर्की वॉन की गेंद पर आउट हुए। अगले ही ओवर में विहान मल्होत्रा भी पवेलियन लौट गए। वह 67 रन बनाकर आउट हुए।

इस यूथ टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 265 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से राहुल कुमार 28 और अभिज्ञान कुंदू 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अब देखना ये होगा कि भारतीय टीम पहली पारी में यहां से कितना बड़ा स्कोर बना पाती है।

यह भी पढ़ें

केएल राहुल ने शतक लगाकर रच दिया इतिहास, लॉर्ड्स में ऐसा करने वाले बने पहले एशियन ओपनर

ऋषभ पंत ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का ऑल टाइम रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ सभी को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *