
‘मोनिका’ में पूजा हेगड़े संग नजर आए सौबिन शाहिर।
सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का गाना ‘मोनिका’ जारी किया, जिसमें पूजा हेगड़े लाल ड्रेस में लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं। फैंस बेसब्री से इस गाने की रिलीज का इंतजार र रहे थे। ‘मोनिका’ में पूजा हेगड़े का एनर्जेटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। लेकिन, पूजा हेगड़े पर फिल्माए गए इस गाने में उनसे ज्यादा किसी और की चर्चा हो रही है। अभिनेता सौबिन शाहिर ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से पूजा हेगड़े की भी लाइमलाइट चुरा ली और सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूजा से लाइमलाइट छीनने वाला यह अभिनेता कौन है।
कौन हैं सौबिन शाहिर?
अगर आप सौबिन शाहिर के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें कि सौबिन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी और फिर फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने लगे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किए। इन फिल्मों में फहाद फासिल स्टारर ‘अन्नायुम रसूलम’ (2103), ‘प्रेमम’ (2015) और दुलकर सलमान की ‘चार्ली’ (2015) जैसी फिल्में शुमार हैं।
2018 में पहली बार लीड रोल में नजर आए सौबिन शाहिर
सौबिन को 2018 में पहली बार लीड रोल में देखा गया। वह ‘सुडानी फ्रॉम नाइजीरिया’ में लीड रोल में नजर आए और फिल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें केरला स्टेट फिल्म अवॉर्ड के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इसके अलावा Kumbalangi Nights में भी उनके अभिनय को खूब सराहा गया।
मंजुम्मल बॉयज में भी आए नजर
यही नहीं 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज’ में भी सौबिन लीड कलाकारों में से एक थे। ये फिल्म साल की सबसे चर्चित और प्रशंसित फिल्मों में से एक रही और अपने अभिनय से एक बार फिर सौबिन ने सबके दिल जीत लिए। सौबिन इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 242.30 करोड़ का कलेक्शन किया और इसी के साथ ये पहली मलयालम फिल्म बन गई, जिसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ली।