
अनुपम खेर।
‘आप की अदालत’ में अनुपम खेर इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा से बातचीत के दौरान उनके तमाम सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर तो खुलकर बात की ही, साथ ही अपने फैन मोमेंट का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वह दिवंगत अभिनेता और ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन हुआ करते थे और आज भी हैं। इस दौरान उन्होंने उनसे जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया और बताया कि कैसे जब उन्होंने एक दफा दिलीप कुमार को देखा तो देखते ही रह गए। इस पर सुभाष घई ने उन्हें पकड़ा और एक कोने में ले गए और बोले- ‘तू मुझे मरवाएगा।’ क्या है पूरा किस्सा चलिए जानते हैं।
दिलीप कुमार के साथ तीन फिल्मों में किया काम
अनुपम खेर ने दिलीप कुमार के साथ अपनी तीन फिल्मों के बारे में बताया। “कर्मा में पहली बार मैंने उनके साथ काम किया। उससे पहले मैं उनसे मिला नहीं था। मैं डॉक्टर गैंग बना हुआ था दाढ़ी-वाढ़ी लगाकर शूटिंग के लिए तैयार था, तभी सफेद पोशाक में दिलीप साहब अपनी सफेद मर्सिडीज से उतरे। मैं दिलीप साहब को देखता रह गया। मैंने कहा कि वाह यही तो वो इंसान है जिसकी वजह से मैं एक्टर बना। मधुमती, देवदास, गोपी जैसी फिल्में याद आ गईं।’
जब दिलीप कुमार को ताकते रह गए अनुपम खेर
‘गोपी का टिकट खरीदने के दौरान मेरी नाक लगभग टूट ही गई थी। मैं उनको देखता जा रहा था। सुभाष घई मुझे एक कोने में ले गए और दिलीप साहब को इतने प्यार से देखने के लिए डांटा। उन्होंने कहा, ‘तू मुझे मरवा देगा, तू मेरी फिल्म का विलेन है, उन्हें ऐसे प्यार से मत देख।’ मैंने सुभाष घई से कहा, ‘अनुपम खेर दिलीप कुमार से प्यार करता है, डॉक्टर डैंग राणा विश्व प्रताप सिंह से प्यार नहीं करता है।’
जब अनुपम खेर के चेहरे को लकवा मार गया
इसी दौरान अनुपम खेर ने बताया कि जब वह फिल्मों में सफल हो रहे थे, तभी उनके चेहरे को लकवा मार गया था। उन्होंने उस दिन को याद किया और कहा- ‘एक दिन मैं अनिल कपूर के साथ खाना खा रहा था, तभी उनकी पत्नी सुनीता ने कहा- अनुपम आपकी एक आंख नहीं झपक रही है। दूसरे दिन ब्रश करते समय मुंह से पानी निकलने लगा। आंख में साबुन भी चली गई। मैं यश चोपड़ा के घर गया और बताया कि मेरा चेहरा बाईं तरफ जा रहा है। जब डॉक्टर के पास गए तो पता चला कि फेशियल पैरालिसिस है।’